
मोगा, 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र रणदीप बावा ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। रणदीप ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत फुर्ती, संतुलन और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया।
स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री स्मृति भल्ला ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राज्यभर से आए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। रणदीप ने हर राउंड में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ फाइनल तक अपनी पहुंच बनाई अपितु निर्णायक मुकाबले में अपनी गति व रणनीति की बदौलत शानदार जीत भी दर्ज की। रणदीप की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री स्मृति भल्ला ने कहा कि रणदीप की जीत उसके कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प का नतीजा है। मैडम भल्ला ने आगे कहा कि स्कूल स्टाफ को ये हिदायत है कि वे प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता को पहचान कर उसे आगे बढ़ने का अवसर दें। जिसके चलते ही रणदीप ने अपने प्रदर्शन से पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। मैडम भल्ला ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी रणदीप अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रखेगा।

इधर इस ताइक्वांडो चैंपियनशिप के विजेता रणदीप ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से बातचीत के दौरान अपनी इस जीत का श्रेय अपने नियमित अभ्यास, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल से मिले सहयोग को दिया। रणदीप ने कहा कि उसकी इस जीत से उसे जहां अपने सहपाठियों से भरपूर प्यार मिला है, वहीं इस चैम्पियनशिप के नतीजों ने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में भी खेल के प्रति नया उत्साह जगाया है।
अंत में प्रिंसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि स्कूल परिवार रणदीप बावा को हार्दिक बधाई देता है और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

