logo

नशीली गोलियों का कारोबार करना पड़ा महंगा ! पुलिस ने जब्त की 14 लाख से अधिक की जायदाद !

मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट)

जिला मोगा के गांव घोलिया खुर्द के एक व्यक्ति को नशीली गोलियों का कारोबार करना उस समय महंगा पड़ गया, जब जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शनिवार को डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगवाई में उसकी 10 मरले जगह, जिसकी कि कीमत 14 लाख से अधिक की बनती है, को जब्त कर लिया। 

ANWAR ALI (PPS), DSP NIHAL SINGH WALA

डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि गांव गोलिया खुर्द का निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा पिछले लंबे समय से नशीली गोलियों का कारोबार करने का आदि है। उसके खिलाफ पहला मुकदमा थाना निहाल सिंह वाला में 22 जुलाई 2017 को 22-61-85 NDPS एक्ट के अधीन दर्ज हुआ था। जिसके बाद एक मामला 15 सितंबर 2019 को थाना समालसर में 22/ 29-61-85 NDPS एक्ट के तहत, जबकि एक अन्य मामला 7 जनवरी 2020 को 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी मोगा में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नशा तस्कर निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा के नाम पर गांव में 10 मरले जगह है और निर्मल सिंह ने यह जगह गैर कानूनी तरीके से खरीद कर अपने नाम लगवाई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (F)(2) के तहत मानयोग भारत सरकार के वित्त विभाग के सामर्थ अधिकारी से मंजूरी हासिल कर उक्त नशा तस्कर की जायदाद को अटैच किया गया है। जिसके तहत शनिवार को उनकी अगुवाई में पुलिस पार्टी ने निम्मा के घर के बाहर इस संबंधी पोस्टर चिपकाए हैं। 

डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा व इसी तरह उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *