logo

अनेक मामलों में वांछित भगोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) 

जिला मोगा के कस्बा थाना कोट-इसे-खां के अंतर्गत आती पुलिस चौकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने थाना कोट-इसे-खां के मुकदमा नंबर 178, मिति 12 सितंबर 2019 अधीन धारा 454, 295, 380 में अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा चल रहे प्रदीप सिंह उर्फ गुलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपके यहां बता दें कि इस मुकदमे के अलावा भी प्रदीप पर थाना कोट-इसे-खां में ही तीन और मामले दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा नंबर 7 मिति 19 जनवरी 2021, अधीन धारा 379, 380, 411, मुकदमा नंबर 84 मिति 3 जुलाई 2022 अधीन धारा 457, 380 व मुकदमा नंबर 73 मिति 24 मई 2023 अधीन धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हैं। 

ASI BOOTA SINGH CHONKI INCHARGE BALKHANDI

पुलिस चौंकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह उर्फ़ गुलर 2019 के एक मामले में अदालत में पेश नहीं हुआ था जिसके चलते माननीय अदालत द्वारा इसे जुलाई 2024 को भगोड़ा करार कर दिया था। जिसे कि आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायाधीश आशिमा शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *