logo

आईपीएस अजय गांधी नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर ! देखें ये वीडियो !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल)

एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी जिला मोगा को नशा मुक्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसके चलते, पंजाब पुलिस जिला मोगा की ओर से संपर्क प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आम जनता को साथ लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की पहल की गई है। पंजाब पुलिस के सम्पर्क कार्यक्रम के तहत एसएसपी अजय गांधी शुक्रवार को जिला मोगा के गांव चिड़िक के पंचायत घर पहुंचे और गांव वासियों से एक महत्वपूर्ण बैठक की। 

इस मौके पर उपस्थित चिड़िक वासी। (छाया : सोनू जैसवाल)

एसएसपी अजय गांधी व अन्य पुलिस अधिकारीयों के साथ यादगारी तस्वीर करवाते गांव वासी।(छाया : सोनू जैसवाल)

इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। जिला मोगा को नशा मुक्त करने के लिए अपने संबोधन में एसएसपी ने उपस्थिति से कुछ बड़ी बातें कही। क्या कहना था एसएसपी अजय गांधी का, आईये आप खुद ही सुन लें : 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *