मोगा 2 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी की योग्य अगुवाई में समाज के शरारती व्यक्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम में जिला पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब जिला पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोगा जिले में पिछले दो महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए। आपको बतादें कि फोन के असल मालिकों द्वारा इन चोरी/ लापता हुए फोन की जानकारी सरकार के CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड किए गए थे। इन आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस की ओर से अक्टूबर व नवंबर, 2 महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यहाँ ये भी जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा इन मोबाइल फोन को राज्य के अलग-अलग जिलों व पंजाब के बाहर, अन्य राज्यों से भी वापिस लाया गया है। सोमवार को मोगा पुलिस द्वारा इन चोरी/ लापता हुए मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों को एसएसपी कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन वापस किए गए। इस मौके पर SPH गुरशरणजीत सिंह व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।
इस चित्र में भी एसएसपी अजय गांधी एक अन्य व्यक्ति को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंप रहे हैं। (छाया: सोनू जैसवाल)
एसएसपी अजय गांधी एक अन्य मोबाइल मालिक को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंपते हुए। (छाया: सोनू जैसवाल)
इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी ने आम जनता को अपील की कि किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करें व किसी शक्की या अनजान व्यक्ति के पास अगर कागजात के बिना मोबाइल फोन है, तो उसकी खरीद न करें। इसके इलावा अगर कहीं भी आपको लावारिस फोन मिलता है, तो उस मोबाइल फोन को उसके असल मलिक या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं ताकि भविष्य में आपको किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने मोबाइल फोन के उपयोग में लाए जा रहे हैं फोन में मौजूद जरूरी डाटा की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी लॉक लगा कर रखने, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी। इसके इलावा उन्होंने उपस्थिति से सरकार के CEIR पोर्टल संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। ताकि किसी भी व्यक्ति को उसका गुम हुआ फोन मिलने में आसानी हो सके।