logo

पंजाब से राजस्थान घूमने गए 2 नो जवान पड़ गए इस गंदे काम में ! फिर देखो अंजाम ………..

पंजाब से राजस्थान घूमने गए 2 नो जवान पड़ गए इस गंदे काम में ! फिर देखो अंजाम ………..

मोगा 5 दिसंबर (क्राइम रिपोर्टर) :  

दोस्तों जब बात आती है घूमने की, तो हमारे मन में अनेक तरह के अच्छे ख्याल आने लगते हैं। लेकिन अगर हम बाहर जाकर गलत कामों में पड़ जाते हैं, तो एक न एक दिन हमें उन गंदे कामों का अंजाम भोगना ही पड़ता है। ऐसा ही कुछ  हुआ है पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के दो नौजवानों के साथ। जो कि पंजाब से गए तो थे राजस्थान घूमने, वहां जाकर उन्होंने राजस्थान के नए दोस्त भी बनाए, लेकिन फिर वे सभी गलत कामों में पड़ गए और जिसका अंजाम आज यह है कि ये लोग सलाखों के पीछे हैं। दरअसल मोगा की सीआईए स्टाफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर वरना कर सवार इन पंजाब के दो युवकों व राजस्थान संगरिया के तीन युवकों को काबू कर इनसे नशीला पदार्थ बरामद किया है। 

कौन हैं ये युवक ? किस-किस गांव के रहने वाले हैं ये युवक ? कौन सा नशीला पदार्थ इनसे बरामद किया गया है ? कितनी मात्रा में नशीला पदार्थ इनसे बरामद हुआ है ? आपके व हमारे, इन सभी सवालों के जवाब डीएसपी डी लवदीप सिंह ने मीडिया से एक पत्रकार वार्ता के दौरान सांझा किए। क्या बताया डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने, आइए आप खुद ही सुन लें : 

DSP D LAVDEEP SINGH GILL

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *