मोगा 5 दिसंबर (क्राइम रिपोर्टर) :
साथियों, हम जब कुछ पुलिस वालों को एक साथ एक ही जगह देखते हैं, तो हमारा यकायक सहम जाना लाजमी है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि किसी इलाकों में 150 से अधिक पुलिसकर्मीयों ने अपने उच्च अधिकारियों सहित दबिश दी, तो आप समझ सकते हैं कि वहां रह रहे गए लोगों का या वहां से गुजर रहे लोगों का क्या हाल रहा होगा। जी हां वीरवार की सुबह यही नजारा था मोगा शहर की एमपी बस्ती व साधां वाली बस्ती का। पंजाब पुलिस के ‘कासो’ ऑपरेशन के तहत चलाई गई इस मुहिम की अगुवाई एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह कर रहे थे। जबकि इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी लवदीप सिंह, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह, के इलावा दो थाना प्रभारी व ट्रैफिक इंचार्ज भी मौजूद थे।
क्या कारण था इस ऑपरेशन का ? इस ऑपरेशन के तहत पुलिस द्वारा क्या-क्या बरामद किया गया ? इस संबंधी एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह संधू ने मीडिया कर्मियों से जानकारी सांझा की। क्या बताया एसपी हेड क्वार्टर संधू ने, आइए आप भी सुनलें :