logo

अमिट यादें छोड़ गया सृजना एवं संवाद साहित्य सभा का ये समागम !!

अमिट यादें छोड़ गया सृजना एवं संवाद साहित्य सभा का ये समागम !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

सृजना एवं संवाद साहित्य सभा रजिस्टर्ड की मोगा इकाई की ओर से साहबजादों की शहादत को समर्पित पहला सालाना समागम करवाया गया। स्थानीय संतोष सेठी हाल शहीदी पार्क में हुए इस समागम में विभिन्न वर्गों के, जिनमें तीसरी से पांचवी, छेवीं से आठवीं, नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य कला एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर जिनमें कहानी रचना, कविता उच्चारण, कविता गायन, भाषण मुकाबले, ड्राइंग एवं पेंटिंग व सुंदर लिखाई आदि  पर मुकाबले करवाए गए। 

समागम की विशेष मेहमान, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त परमजीत कौर व एस.डी. कालेज की साबका प्रिंसिपल डॉ नीना गर्ग को सन्मानित करते संस्था के ओहदेदार।

सृजना एवं संवाद साहित्य सभा की प्रधान व सीआरओ के महिला विंग की राज्य सचिव डॉक्टर सरबजीत बराड़ ने समागम संबंधी जाकारी देते हुए बताया कि समागम में डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की जबकि मैडम कमलजीत कौर सिद्धू, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त मैडम परमजीत कौर, डॉ नीना गर्ग, सरकारी हस्पताल के नर्सिंग स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मैडम कमलजीत कौर बतौर विशेष मेहमान हाजिर हुए। इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग से संबंधित साहित्यकार बलदेव सिंह सड़कनामा, डॉक्टर सुरजीत बराड़, गुरमेल सिंह बौडे, हरनेक रोडे, के एल गर्ग, स्वर्ण सिंह डाला आदि ने भी उपस्थित होकर चार चांद लगाए। इस समागम में संस्था के 

सचिव गुरविंदर कौर गिल, उप प्रधान परमिंदर कौर, जसप्रीत बब्बू मीडिया इंचार्ज, प्रिंसिपल कोच जसकरण सिंह, प्रेम भूषण गुप्ता, मैडम मीणा शर्मा, रुपिंदर कौर, खजांची, हरप्रीत सिंह, मीडिया इंचार्ज अमनदीप कौर ड़गरू, निंदरजीत मोगा, सी.आर.ओ के पंजाब प्रधान पंकज सूद, स्त्री विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सूद, विकास कपूर, काजल कपूर, आशीष आशु चोपड़ा, भवदीप कोहली, शबनम मंगला, महिंदर प्रधान, हरफूल सहगल भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था की बरनाला ब्रांच की सरपरस्त अंजना मैनन, उप प्रधान मनदीप भदौड़ ने भी बड़ी संख्या में अपनी टीम सहित समागम में शिरकत की। इन मुकाबलों में पहले तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस समागम में रिफ्रेशमेंट पावर सोलर सिस्टम, कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब व रैड सफायर इमिग्रेशन की और से संयुक्त रूप से दी गई। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *