logo

सब्जी मंडी अध्यक्ष जगदीप जग्गू के प्रयास से वार्ड 44 के सोमा सहोता कांग्रेस छोड़ ‘आप’ में शामिल !!

सब्जी मंडी अध्यक्ष जगदीप जग्गू के प्रयास से वार्ड 44 के सोमा सहोता कांग्रेस छोड़ ‘आप’ में शामिल !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

मोगा की सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू के प्रयासों से सोमवार को वार्ड नंबर-44 के सोमा सहोता कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जिन्हें विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सिरोपा देकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, वार्ड नंबर-45 की पार्षद मनदीप कौर के पति व सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू, पार्षद विक्रमजीत घाती, पूर्व पार्षद राज मुखीजा, यूथ नेता सन्नी धालीवाल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि आज हर वर्ग ‘आप’ के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नीतियों से खुश होकर अन्य पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसका बनता मान सम्मान दिया जा रहा है व भविष्य में भी इसी प्रकार दिया जायेगा। उन्होंने सब्जी मंडी के अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर सोमा सहोता ने कहा कि जो मान सम्मान उन्हें आम आदमी पार्टी में मिला है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे और पार्टी की गतिविधियों को घर-घर पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *