मोगा 11 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर रुपए दोगुना करने का झांसा देकर एक दंपति व उक्त महिला की बहन, कुल तीन लोगों पर एक व्यक्ति से कुल ₹ 12 लाख की ठग्गी मारने का मामला सामने आया है। जिसके बाद साइबर क्राइम मोगा की ओर से की गई पड़ताल के बाद उक्त दंपति व महिला की बहन के खिलाफ 318 (4), 61(2) BNS, 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।
साइबर क्राइम मोगा की इंचार्ज परमजीत कौर ने बताया कि जिला मोगा के गांव भिंडर खुर्द के प्रदीप कुमार ने 3 अक्टूबर 2024 को जिला पुलिस प्रमुख को एक शिकायत पत्र देकर उनके साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उनके रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उनसे हुई ठग्गी संबंधी शिकायत की गई थी। जिसकी कि जांच एसएसपी द्वारा साइबर क्राइम मोगा को सौंपी गई थी। इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर फॉरेक्स ट्रेडिंग सीखने के एक विज्ञापन के जरिए इस मामले का शिकायत करता प्रदीप कुमार, बटाला निवासी किरणदीप कौर उसके पति अमनदीप सिंह व किरणदीप कौर की बहन बलजीत कौर के संपर्क में आया था। जिसके बाद पहले जुलाई 2024 में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर प्रदीप कुमार से 20 हजार रु लिए गए थे और कुछ दिनों बाद प्रदीप कुमार को 20 हजार की जगह ₹ 40 हजार वापिस कर दिए गए।
जिसके बाद उक्त ठग्गों द्वारा पीड़ित प्रदीप कुमार को झांसे में लेते हुए उससे कुल 17 लाख 5 हजार रु की रकम और ले ली गई। इस बीच प्रदीप कुमार को 5 लाख 11 हजार रु वापिस भी कर दिए गए। लेकिन बाद उक्त लोग उसे ताल मटोल करने लगे व उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस प्रकार इस मामले के पीड़ित प्रदीप कुमार से फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठग्गों ने कुल 12 लाख 14 हजार रु की ठग्गी मारली। साइबर क्राइम मोगा ने जब अपनी जांच में शिकायतकर्ता के आरोपों को सही पाया, तो साइबर क्राइम मोगा की इंचार्ज परमजीत कौर द्वारा पीड़ित प्रदीप कुमार के बयानों के आधार पर जिला बटाला निवासी किरणदीप कौर, उसके पति अमनदीप सिंह व किरणदीप कौर की बहन बलजीत कौर के खिलाफ 318 (4), 61(2) BNS, 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।