logo

देखें हथियारों से लैस 25-30 युवकों के हमले की लाइव वीडियो ! जानें फिर क्या हुआ ……….

देखें हथियारों से लैस 25-30 युवकों के हमले की लाइव वीडियो ! जानें फिर क्या हुआ ……….

बधनी कलां/ मोगा 11 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)

आइए पहले आप जरा ये दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज पर नजर मार लें :  

साथियों आज के लिए इतना ही काफी है, अगर हम छानबीन आगे बढ़ाते हैं, तो आगे की तस्वीरें या वीडियो आपको विचलित कर सकती हैं। वैसे भी दोस्तों इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर, आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि हथियारों से लैस इन युवकों के इरादे क्या हैं। फिर भी हम आपके लिए मामले पर नजर डाल देते हैं। 

तिथि 8 दिसंबर 2024, सोनू पूरी पत्नी प्रवीण कुमार वासी नजदीक गुरुद्वारा जंड साहिब, पत्ती वीरा सिंह, वार्ड नंबर 6, गांव राउके कलां, बधनी कलां पुलिस के सहायक थानेदार संतोख सिंह को एक बयान लिखवाती है कि बीते दिन, यानी कि 7 दिसंबर को जब वह अपनी मुनयारी की दुकान पर बैठी ग्राहकों को सामान दे रही थी, तो 10 से 12 मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 25 से 30 ना मालूम युवक उसकी दुकान व उसके घर में जबरदस्ती दाखिल होते हैं। जिनमें से एक युवक उसके दाएं कंधे पर एक सोटी मारता है। जिसके बाद उसके साथी उसकी दुकान में पड़े सामान की बड़े स्तर पर तोड़ फोड़ करते हैं। व जाते-जाते उक्त युवक उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, जिसमें कि उसके दो नंबर चल रहे थे, को भी अपने साथ ले गए। 

जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस स्टेशन बधनी कलां पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगी। इसी बीच मामले की शिकायतकर्ता द्वारा भी कुछ हमलावरों की पहचान पुलिस को बताई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए बधनी कलां पुलिस ने समय रहते इस संबंधी बड़ी सफलता हासिल की है। बधनी कलां पुलिस को इस मामले में क्या सफलता मिली है ? इसके लिए थाना बधनी कलां के प्रभारी इस्पैक्टर गुरमेल सिंह चाहल ने मीडिया से जानकारी साझा की। क्या बताया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने, आइए आप खुद ही सुनलें : 

INSPECTOR GURMAIL SINGH (SHO, BADHNI KALAN)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *