मोगा 12 दिसंबर (सन्नी मूवीज)
जिला मोगा के दो पुलिस थानों ने कुल तीन लोगों को गंदा काम करते काबू कर उनके पास से कुल 42 ग्राम हीरोइन व एक मोटरसाइकिल और एक लांसर कार बरामद की है।
थाना कोट- ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक लांसर कार को रोककर जब उसमें सवार करणदीप सिंह वासी पीर बक्श चौहान, अमीर खास जिला फाजिल्का की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 17 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। सुनीता रानी ने बताया कि करणदीप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस स्टेशन कोट-ईसे-खां की पुलिस हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए दोषी के साथ। (छाया: सन्नी मूवीज)
इधर थाना समालसर के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जब उन्होंने बिना नंबर के एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 25 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ़ बोबी व रणधीर सिंह उर्फ धीरा, दोनों वासी समालसर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों दोषियों के खिलाफ 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
जिक्रयोग्य है कि दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रीमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनके अगले व पिछले, दोनों लिंक की जांच हो सके।