मोगा 13 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) बरनाला एवं सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) की मोगा इकाई के प्रयासों से पश्चिमी पंजाब की मशहूर शायरा नौशीन हुसैन नोशी की पुस्तक ‘अखिया सी ना, लोक नहीं चंगे’ का लोकार्पण किया गया। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस साधारण लेकिन प्रभावशाली समागम के दौरान सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा के सदस्यों सहित वहां उपस्थिति की और से जमकर पुस्तक की खरीददारी कर शायरा नौशीन हुसैन नोशी की हौसला अफजाई की गई।
सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) मोगा की प्रधान डॉक्टर सरबजीत कौर बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर संस्था की बरनाला इकाई के प्रधान अंजना मैनन, उप प्रधान मनदीप भदौड़, जसप्रीत बब्बू, रूपिंदर कौर सिद्धू, हुसनप्रीत कौर, मनजोत कौर व सिमरप्रीत कौर जब्कि संस्था की मोगा इकाई के प्रधान डॉक्टर सरबजीत कौर बराड़, सचिव गुरबिंदर कौर गिल, कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य व विशेष सलाहकार रूपिंदर कौर, हरप्रीत सिंह, कैप्टन जसवंत सिंह, सोनी मोगा, डाक्टर हरनेक रोड्डे, नरेंद्र जीत कौर, अमनदीप कौर डगरू, गुरमेल सिंह बोडे, अमिता कुमारी मेहन, कृष्ण प्रताप मेहन व परमिंदर कौर हाजिर थे।
इस मौके पर अंजना मैनन, मनदीप कौर भदौड़ ने पुस्तक में से रचनाएं पेश कर उपस्थिति की वाहवाही लूटी। जबकि गुरमेल सिंह बोडे, बलदेव सिंह सड़कनामा व डॉक्टर सुरजीत सिंह बराड़ ने किताब के ऊपर अपने विचार पेश करते हुए किताब की सराहना की तथा बताया कि ये पहला मौका है जब पूर्वी पंजाब में पश्चिमी पंजाब के किसी शायरा की पुस्तक का लोकार्पण किया गया है। जो कि संस्था की एक बेहतरीन पहल कदमी है। जिसके लिए सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा बधाई की पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी पंजाब की मशहूर शायरा नौशीन हुसैन नोशी को उनकी पुस्तक के लोकार्पण की बधाई भी दी। उन्होंने आस जताई कि इस तरह के प्रयास आगामी भविष्य में भी होते रहेंगे, ताकि पूर्वी व पश्चिमी पंजाब का यह भाईचारा इसी तरह मजबूत बना रहे।