logo

रात 1 बजे, जब DSP ने PCR नाकों पर दी दबिश ! फिर जो हुआ ? देखो लाईव !!

रात 1 बजे, जब DSP ने PCR नाकों पर दी दबिश ! फिर जो हुआ ? देखो लाईव !!

14 दिसंबर, मोगा (मुनीश जिन्दल) 

समय: रात 1 बजे, स्थान: जोगिन्दर सिंह चौक, जिला पुलिस प्रमुख IPS अजय गांधी के निर्देश पर ‘नाईट पॉलिसी’ के तहत DSP हैड क्वार्टर जोरा सिंह वहां लगे PCR के नाके पर अचानक दबिश दे देते हैं। बस फिर क्या था, एकाएक वहां का माहौल बदल जाता है। और आपको यहां बतादें कि DSP हैड क्वार्टर जोरा सिंह द्वारा ये दबिश मात्र एक पीसीआर नाके पर नहीं दी जाती, अपितु समूचे जिले में पड़ते पीसीआर के कुल 33 पॉइंट्स पर DSP जोरा सिंह की और से ये दबिश दी जाती है। और फिर वो ऐसा काम कर देते हैं, जो आपके और हमारे जहन में, था ही नहीं। 

इसी बीच DSP हैड क्वार्टर जोरा सिंह ने जहां अपने मुलाजिमों को ब्रीफ किया, वहीं उन्होंने इलाकावासियों के नाम भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। अब क्या ख़ास हलचल हुई नाके पर DSP साहिब के पहुंचने पर व आपके लिए DSP हैड क्वार्टर ज़ोरा सिंह का, क्या संदेश है, आइए आप भी देख लें व सुनलें :

SPOT, LIVE SHOTS, WHEN DSP, HEAD QUARTERS, RACHED AT A NAKA

PPS JORA SINGH KAGRA, DSP, HEAD QUARTERS, MOGA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *