logo

गाडी में कहां सुराख बनाकर करते थे अफीम की तस्करी ? सुनकर रह जाओगे दंग !!

गाडी में कहां सुराख बनाकर करते थे अफीम की तस्करी ? सुनकर रह जाओगे दंग !!

मोगा 14 दिसंबर (अशोक मौर्या) 

भले ही विभिन राज्यों की सरकारें, नशों की रोकथाम के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, लेकिन फिर भी दूसरे राज्यों से अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थों का आना लगातार जारी है। ताजा मामले में एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज प्रताप सिंह ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला मोगा के ही दो युवकों को काबू कर उनके पास से 8 किलो ग्राम अफीम बरामद की है। ये अफीम तस्कर अपनी स्विफ्ट गाडी में कैविटी बनाकर इस तस्करी को अंजाम देते थे। हालाँकि ये लोग आसाम से तो पंजाब के जिला मोगा तक अफीम लाने में कामयाब हो गए, लेकिन मोगा पुलिस के आगे इनकी पेश नहीं चली। व पुलिस ने इनकी गाडी की कैविटी से 8 किलोग्राम अफीम सहित इन्हें रंगे हाथों काबू कर लिया। एसएससी मोगा आईपीएस अजय गांधी ने इस संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर एसएसपी के साथ SPH गुरशरणजीत सिंह, DSP D लवदीप सिंह, DSP निहाल सिंह वाला अनवर अली, थाना बधनी कलां के प्रभारी गुरमेल सिंह, एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज परताप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी। गाड़ी में कहां कैविटी बनाकर ये लोग अफीम की तस्करी करते थे, ये सुनाते हैं आपको एसएसपी मोगा आईपीएस अधिकारी अजय गाँधी की जुबानी : 

IPS AJAY GANDHI, SSP MOGA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *