logo

डी.एन. मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया के सिर सजा ये ताज !!

डी.एन. मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया के सिर सजा ये ताज !!

मोगा 19 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : 

अगर किसी इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो उसे एक न एक दिन उसकी मेहनत का फल जरूर मिलता है। कुछ इसी बात का श्रेय मिला है, डी.एन. मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया कलसी को। जिन्हें उनके काम के प्रति उनकी लगन, निष्ठा व अनुशासन को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड द्वारा जिले का एक गौरवमई पद्द देते हुए उन्हें एक अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है। 

वैसे तो डी.एन. मॉडल स्कूल समय-समय पर अपनी उपलब्धिओं के लिए शहर व समाज में सुर्खियां बटोरता रहता है। इसी श्रृंखला में एक कड़ी और जुडी है। लेकिन इस बार स्कूल के किसी विद्यार्थी द्वारा किसी क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल नहीं की गई है। अपितु इस बार डी.एन. मॉडल स्कूल की होणहार प्रिंसिपल सोनीया कलसी की उनके काम के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें जिले के 58 स्कूलों की जिम्मेवारी सौंपते हुए, एक महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित पद दिया गया है।

दरअसल, सीबीएसई बोर्ड द्वारा डी.एन. मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया कलसी को जिला स्तरीय कोऑर्डिनेटर लगाया गया है। जिसके लिए स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान तुषार गोयल व सचिव अश्वनी शर्मा ने ख़ास तौर पर स्कूल पहुंचकर सोनिया कलसी की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिला मोगा में सीबीएसई बोर्ड के कुल 58 स्कूल हैं। व सीबीएसई द्वारा ये महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उस स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपी जाती हो, जो कि प्र्तेक क्षेत्र में अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाने की क्षमता रखता हो। तुषार ने कहा कि बेशक ये क्षण स्कूल के लिए एक गौरवमई क्षण है। जब इतने कम समय में उनकी स्कूल की अध्यापिका ने प्रिंसिपल की जिम्मेवारी संभालने के बाद, सीबीएसई बोर्ड द्वारा ये एहम जिमेवारी उन्हें दी गई है। जिसके लिए उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया कलसी को शुभकामनाएं दी l 

इधर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनीया कलसी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी शर्मा सहित अन्य मैनेजमेंट सदस्यों का धन्यवाद किया। मैडम सोनिया ने कहा कि अगर मैनेजमेंट का साथ न होता, तो न तो स्कूल बुलंदियों पर जाता और ने ही शायद वे ये मुकाम हासिल कर पाती। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल की उपलब्धियां किसी से छुपी हुई नहीं हैं। डी.एन. मॉडल स्कूल हमेशा खुद को डंके की चोट पर साबित करता आया है। मैडम सोनीया ने बताया कि ये जिम्मेवारी मिलने के बाद अब वे जिले भर में मौजूद सीबीएसई बोर्ड के 58 स्कूलों तथा उनके अभिभावकों के बीच एक कड़ी का काम करेंगी। उन्होंने विशवास दिलाया कि जो जिम्मेवारी सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें सौंपी गई है, वे उसे पूरा करने में अपना दिन रात एक कर देंगी।

इस मौके पर वैसे तो प्रिंसिपल साहिबा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, लेकिन इस मौके पर प्रिंसिपल कक्ष में उन्हें बधाई देने के लिए मैडम रेणु चानना, सुभाष चंद्र, विजय कुमार, मैडम सीमा गोयल, मैडम तरुण सोढ़ी, मैडम ज्योति सूद, अमनदीप बेदी, मुनीष कुमार तथा रेणु बाला आदि अध्यापक हाजिर थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *