मोगा 22 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनके थाने की पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में कुल तीन लोगों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 3 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तीनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुलिस द्वारा काबू किए गए युवकों ने और कितनी जगह चोरी की है व आगे चोरी का सामान ये लोग कहां बेचते थे।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार रेशम सिंह को दो वाहन चोरों संबंधी एक गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस द्वारा समय रहते संबंधित जगह पर रेड कर कुल दो लोगों, राजेंद्र सिंह वासी रतिया व जसवंत सिंह वासी गांव सैदोके, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि इसी प्रकार उनके थाने के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि राजविंदर सिंह उर्फ़ भाऊ वासी नजदीक बीबी जानकी का गुरुद्वारा, गुरु अर्जन देव नगर मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। जो आज भी चोरी के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांधी रोड की तरफ आ रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा दोषी को काबू कर उसके पास से एक मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही मामलों के कुल तीनों दोषियों के खिलाफ अधीन धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामले दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है।