



मोगा 23 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के दो विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल तीन लोगों को काबू कर उनके पास से कुल 40 ग्राम हैरोइन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में काबू किए गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।



थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह जब अपने साथी कर्मचारियों सहित जिले के गांव दौलेवाला में गश्त कर रहे थे, तो उन्होंने उस दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा वासी चीमा रोड, बर्मा स्कूल, कोट-ईसे-खां को काबू कर उसके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की।





इसी प्रकार थाना बाघापुराना के प्रभारी जसवरिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार रघविंदर प्रसाद जब मेहताबगढ़ चौक, नत्थूवाला गरबी में अपने साथी कर्मचारियों के साथ शक्की पुरुषों की तलाशी ले रहे थे, तो उस जब उन्होंने एक काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनसे 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोषियों की पहचान आकाशदीप सिंह व संदीप सिंह वासी गांव वाहगे वाला, जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है।
दोनों ही थाना प्रभारियों ने बताया कि अब दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल कर उनके अगले व पिछले लिंक की जांच की जाएगी।

