



मोगा 24 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस ने गश्त के दौरान जिला लुधियाना देहाती के कस्बा जगराओं की एक महिला को गंदा काम करते गांव किल्ली चाहल से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। फिलहाल संबंधित थाना अजितवाल में उक्त महिला के खिलाफ 15-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।








सीआईए स्टाफ के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने मंजू पत्नी बग्गा वासी नजदीक रेलवे स्टेशन, जगराओं जिला लुधियाना देहाती को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 किलोग्राम पोस्त बरामद की है। सुखविंदर ने बताया कि मंजू मध्य प्रदेश से पोस्त लाकर जगराओं व आसपास के इलाकों में बेचती थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल संबंधित पुलिस थाना अजितवाल में मंजू के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसे माननीय अदालत में पेश कर इसका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ताकि इस धंधे में इसके साथ और कौन-कौन शामिल है, इसका भी पता लगाया जाएगा।

