





मोगा 26 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
आइए पहले आप जरा इन दोनों महान युवकों के दर्शन कर लें :







इन दोनों नकाबपोश युवकों में से एक की उम्र 20 वर्ष जबकि दूसरे की मात्र 19 साल है। इन दोनों को सीआईए स्टाफ मैहना व धर्मकोट की पुलिस ने मशक्कत के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है। कौन हैं ये युवक ? क्या कसूर है इनका ? इतनी छोटी उम्र में, इन्होने ऐसा क्या कांड कर दिया ? कि फिलहाल ये लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। हमारे इन सभी सवालों के जवाब एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह संधू ने एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया कर्मियों से साझा किए। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल, सीआईए स्टाफ मैहना के प्रभारी दलजीत सिंह बराड़ व सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी मौजूद थी। क्या बताया एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह ने, आइए आप भी सुन लें :

