













बाघापुराना के DSP जोरा सिंह, थाना समालसर की पुलिस पार्टी के साथ पत्रकारों को जानकारी देते हुए। (छाया: डैस्क)
मोगा 27 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के गांव वैरोके में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा अपनी सगी बहन को लक्कड़ के ‘मिर्च कूटने वाले घोटने’ से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है। वैसे तो यह दोनों भाई बहन जिले के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना के रहने वाले हैं। लेकिन इस युवक द्वारा इस हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब यह दोनों जिले के ही गांव वैरोके में अपनी नानी के पास आए हुए थे। फिलहाल थाना समालसर की पुलिस द्वारा 70 वर्षीय नानी रानी कौर के बयानों के आधार पर उसके 19 वर्षीय दोहते ममपाल के खिलाफ अधीन धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस हत्या को अंजाम देने के कुछ देर बाद ही समालसर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन इस हत्या के पीछे क्या कारण रहा ? इस संबंधी डीएसपी बाघापुराना जोरा सिंह ने मीडिया कर्मियों से खुलासा किया। क्या बताया डीएसपी जोरा सिंह ने, आप भी सुनें :