logo

SSP अजय गांधी के लिए भाग्यशाली रहा वर्ष 2024 ! जानें वजह !!

SSP अजय गांधी के लिए भाग्यशाली रहा वर्ष 2024 ! जानें वजह !!

मोगा 31 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

दोस्तों समय का पहिया अपनी चाल चलता रहता है। और वही समय अगर एक व्यक्ति के लिए भाग्यशाली है, तो किसी दूसरे के लिए वो दुर्भाग्यशाली भी हो सकता है। लेकिन अगर हम बात करें आईपीएस अधिकारी, एसएसपी मोगा अजय गांधी की, तो अनेक कारणों से कुल मिलाकर 2024 का साल, उनके लिए भाग्यशाली रहा। साथियों जिस प्रकार प्रत्येक घर का एक मुखिया होता है और वह मुखिया तभी सुकून का सांस ले पाता है, जब उसके घर में कोई परेशानी ना हो। उसकी छतर छाया में रह रहे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर चैन की सांस ले रहे हों। 

दोस्तों, इसके लिए पहले आपको समझना होगा कि एसएसपी कौन होता है ? उनके संरक्षण में क्या क्या आता है ? एसएसपी को अंग्रेजी में Senior Superintendent of Police व हिन्दी में ‘जिला पुलिस प्रमुख’ कहते हैं। हर जिले की उसकी जनसंख्या के हिसाब से अपनी रूपरेखा होती है। लेकिन अगर हम बात करें जिला मोगा की, तो यहां 4 सब तहसील हैं। पुलिस विभाग के अनुसार जिला मोगा, फरीदकोट रेंज का एक हिस्सा है। इनमें कानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए यहां 12 पुलिस स्टेशन के साथ-साथ एक आरजी पुलिस थाना जिले के गांव चिड़िक में स्थापित है। सब तहसील मोगा के अंतर्गत तीन पुलिस स्टेशन: थाना सिटी एक, थाना सिटी साउथ व थाना सदर आते हैं। इसी प्रकार सब तहसील बाघापुराना के अंतर्गत बाघापुराना व समालसर पुलिस स्टेशन आते हैं। सब तहसील निहाल सिंह वाला के अंतर्गत तीन पुलिस स्टेशन: निहाल सिंह वाला, बधनी कलां, व अजीतवाल पुलिस स्टेशन जबकि सब तहसील धर्मकोट के अंतर्गत चार पुलिस स्टेशन: धर्मकोट, कोट-ईसे-खां, फतेहगढ़ पंजतूर और मैहना आते हैं। उपरोक्त 12+1 पुलिस थानों के अतिरिक्त जिले में कुल 9 पुलिस चौकियां भी मौजूद हैं। व जिले की कानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए जिले में तीन एसपी व 8 डीएसपी रैंक के अधिकारी कार्यरत हैं। और जहां तक एसएसपी पद्द का सवाल है, तो यह जिले के पुलिस विभाग का मुखिया होता है।

अब साथियों जहां तक सवाल है एसएसपी साहिब के लिए वर्ष 2024 के भाग्यशाली होने का, आईपीएस अजय गांधी ने 25 सितंबर 2024 को बतौर एसएससी मोगा का कार्यभार संभाला था। दोस्तों यह उनका पहला मौका था, जब उन्हें एसएसपी का चार्ज मिला हो। इससे पूर्व वे बठिंडा जिला में बतौर SPI अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। इस हिसाब से वर्ष 2024 व जिला मोगा, उनकी जिंदगी के सुनहरी पलों में लिखे गए हैं। कि किस वर्ष में उन्हें पहली बार किस जिले का बतौर एसएसपी का चार्ज मिला था। ये पहला मौका था जब उन्हें गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया हो। आईये पहले आपको हम उनकी जोइनिंग के पलों की याद ताजा करवादें :

IPS AJAY GANDHI, SSP MOGA JOINING DAY VISUALS

दोस्तों जैसे हमने पहले बात की है कि किसी घर का मुखिया तभी खुश रह सकता है जब उसका परिवार खुश हो, सुरक्षित हो। 2018 बैच के आईपीएस अजय गांधी के आने के बाद जिले का क्राइम रेट बहुत नियंत्रित हुआ है। अगर हम क्राइम की दृष्टि से भी गणना करें, तो एसएसपी साहिब के लिए वर्ष 2024 भाग्यशाली रहा है। ऐसा नहीं है कि इनके कार्यकाल में अपराध नहीं हुए। साथियों जहां तक अपराध का सवाल है, तो उसे मूल रूप से रोकना किसी के बस की बात नहीं है। उनकी खुशकिस्मती ये है कि उनके कार्यकाल का कोई भी जघन्य अपराध ऐसा नहीं है, जो सुलझा न हो। एक योग्य अधिकारी वही होता है, जो अपराध होने के बाद उसे सुलझाले, उसकी जड़ तक पहुंच जाए। तो कुछ ऐसी ही शख्सियत के मालिक आपके और हमारे जिले के स्मार्ट, फुर्तीले, अनुशासित, काम के प्रति गंभीर, योग्य व तेज तर्रार एसएसपी आईपीएस अजय गांधी। एसएसपी अजय गांधी ने जहां नशों पर खासी नकेल डाली है, वहीं अन्य दूसरे अपराध भी समय रहते सुलझाएं हैं। इस बात को हम आपको आंकड़ों के हिसाब से क्रमवार समझाते हैं।

आईपीएस अजय गांधी के मोगा में चार्ज संभालने के बाद अभी तक एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ) के मामलों में कुल 102 FIR रजिस्टर कर इनमें कुल 174 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 4 किलो हैरोइन, 20 ग्राम स्मैक, 20 किलो ग्राम अफीम, 148 किलोग्राम चूरा पोस्त के इलावा 2604 नशीली गोलियां / कैप्सूल के इलावा 1 लाख 46 हजार 700 रु की ड्रग मनी बरामद की गई है। इस उपरोक्त डाटा में से कमर्शियल क्वांटिटी वाले मामलों में कुल 7 FIR दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो हीरोइन, 13 किलो 600 ग्राम अफीम, 106 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ साथ 1 लाख रु की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। इसी प्रकार एक्साइज एक्ट (शराब) के तहत विभिन्न 34 मामले दर्ज कर कुल 42 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2256 लीटर ‘लीस्ट’ (शराब ठेका), 187 लीटर ‘इलिसिट’ शराब (जो घर पर गैर कानूनी तरीके से निकाली जाती है), के इलावा 675 लीटर लाहन बरामद किया गया है। इसके साथ ही 2 चालू भट्टियां भी बरामद की गई हैं।

इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के तहत 14 मामले दर्ज कर 37 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 पिस्टल, 189 गोलियां व 25 मैगजीन बरामद की गई हैं। इसके साथ ही आईपीसी/ BNS के 394 व लोकल एंड स्पेशल लॉ के 184 मामलों का निपटारा किया गया है। और अगर हम बात करें भगोड़ों की, तो 5 भगौड़े एनडीपीएस एक्ट के मामलों के इलावा 34 उन भगौड़ों को काबू किया गया है, जो कि अन्य विभिन्न मामलों में भगोड़े थे। इसके इलावा 68F NDPS एक्ट के तहत 7 विभिन्न मामलों में 13 समग्गलरों की 4 करोड़ 97 लाख 65 हजार 406 रु की जायदाद को जब्त किया जा चूका है, जबकि 8 मामलों के 16 समग्गलरों की 8 करोड़ 65 लाख 29 हजार 403 रु की जायदाद को जब्त करने के लिए संबंधित अथॉरिटी को लिखा जा चूका है। इसके इलावा 1309 शिकायतों के निपटारे के साथ साथ जिले में अमन कानून की स्थिति को बहाल करने के लिए 23 लोगों को हिस्ट्रीशीटर भी घोषित किया गया है। इसके इलावा एसएसपी अजय गांधी के चार्ज संभालने के बाद अब तक कुल 6802 वाहनों के चालान, 35 ड्रिंक व ड्राइव चालान के साथ साथ 43 वाहनों को Empound (बंद) किया गया है।

दोस्तों यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि अजय गांधी जैसे काबिल आईपीएस अधिकारी, मोगा के एसएसपी हैं। जिनकी जॉइनिंग के बाद, जिनकी रहनुमाई में, फिलहाल तक पिछले 3 महीने में कोई भी बड़ा जुर्म नहीं हुआ है। जिस प्रकार वर्ष 2024 में SP अजय गांधी के नाम के आगे पहली बार SSP लिखे जाने के इलावा क्राइम की दृष्टि से भी वर्ष 2024 उनके लिए भाग्यशाली रहा है। हम “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम व समस्त जिला वासियों की ओर से यही प्रार्थना करेंगे कि उसी प्रकार आने वाला वर्ष 2025 व आगामी अनेक वर्ष एसएसपी अजय गांधी सहित जिला वासियों के लिए भाग्यशाली साबित हों। 

HAPPY NEW YEAR 2025 !!

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!