logo

3 युवक, कुल 14 मामले, अब फिर हुए गिरफ्तार ! एक कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल !!

3 युवक, कुल 14 मामले, अब फिर हुए गिरफ्तार ! एक कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल !!

मोगा 2 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत जिला मोगा के थाना बधनी कलां की पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने हिस्ट्री शीटर तीन युवकों को काबू कर उनके पास से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की। पकड़े गए युवकों में एक कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल है। 

INSPECTOR GURMAIL SINGH

पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह चहल ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने लाभ सिंह व शमशेर सिंह उर्फ शेरा, दोनों वासी जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर उनके पास से 25-25 ग्राम हैरोइन बरामद की। जिसके बाद अग्रिम पूछताछ में पता लगा कि यह दोनों दोषी यह हैरोइन मनप्रीत सिंह उर्फ खीरी वासी बधनी कलां से खरीद कर लाए हैं। जिस पर मनप्रीत सिंह को भी उक्त मामले में नाम जद्द कर उसे गिरफ्तार कर अधीन धारा 21, 29-61-85 दर्ज किया गया। यहां जिक्रयोग्य है कि लाभ सिंह एक चोटी का कबड्डी खिलाड़ी भी है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि लाभ सिंह, कबड्डी खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक नशा तस्कर भी है। जिसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न स्थानों में कुल पांच मामले, जबकि दोषी शमशेर सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में दो मामले व दोषी मनप्रीत सिंह के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कुल सात मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि अब दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। ताकि इनसे और गहराई से पूछताछ की जा सके।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!