












मोगा 13 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस प्रमुख, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के दिशा निर्देश पर काम करते हुए थाना सिटी एक की पुलिस ने एक कबाड़िये के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील किया है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ककबाड़िया चोरी के मोटरसाइकिल खरीद कर, उन्हें काटकर, आगे बेचता था। पुलिस ने इस कबाड़ियों के कब्जे से मोटरसाइकिलों के 20 इंजन व एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस संबंधी थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की :

