logo

बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल का अध्यापक गिरफ्तार !!

बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल का अध्यापक गिरफ्तार !!

अध्यापक ने खुद को बताया निर्दोष !!

मोगा 16 जनवरी (अपराध संवाददाता)

मोगा में पुलिस ने एक बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल के गणित के एक अध्यापक को गिरफ्तार किया है।

INSPECTOR GURJINDER PAL SINGH
SHO CITY SOUTH

थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला लड़की की माता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि मामला 9-10 महीने पुराना है। पहले शिकायत पक्ष की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल सहित ‘चाइल्ड वैलफेयर एसोसिएशन’ को शिकायत दी गई थी। लेकिन जब उन्हें संतुष्टि नहीं हुई, तो मामला पुलिस के ध्यान में लाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बनती धाराओं के तहत संबंधित गणित अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 

इधर पुलिस द्वारा काबू किए गए सरकारी स्कूल के अध्यापक कुलदीप सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यह मामला पुराना है। उन्हें इस संबंधी अधिक जानकारी नहीं है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!