












मोगा 16 जनवरी (अशोक मौर्या)

SHO CITY SOUTH
थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार मनप्रीत कौर जब शक्की व्यक्तियों को काबू करने के लिए पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रही थी, तो भूपिन्दर सिंह उर्फ़ भिंदा और नवदीप सिंह उर्फ नवीं, दोनों वासी तलवंडी भंगेरियां उन्हें नशे की हालत में मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों लोगों का नशे का सेवन इतना अधिक था, कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जिसके चलते उक्त दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

