












मोगा 17 जनवरी (मुनीश जिन्दल) :
एसएसपी मोगा आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के दिशा निर्देशों के तहत जिले में नशों के खिलाफ चल रही मुहिम को उस समय बल मिला, जब थाना कोट-इसे-खां की पुलिस ने दो युवकों को काबू कर उनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया। कौन हैं ये दो दोषी ? पुलिस ने क्या आपत्तिजनक सामान इनसे बरामद किया है ? व पुलिस द्वारा इस संबंधी क्या कार्रवाई, अमल में लाई जा रही है ? थाना कोट-इसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने हमारे इन सभी सवालों के जवाब दिए :

