













स्पेशल DGP जतिंदर जैन, जिला पुलिस के गजटेड अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान।
मोगा 21 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आईपीएस, स्पैशल डीजीपी पंजाब (विजिलेंस व सिक्योरिटी, पीएसपीसीएल पटियाला) जतिंदर जैन, आईपीएस अजय गांधी, एसएसपी मोगा, जिला पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों सहित मंगलवार को अचानक से स्थानीय बाहरली दाना मण्डी पहुंचे। क्या कारण था एकाएक इतनी पुलिस फ़ोर्स के वहां पहुंचने का ? इस संबंधी आईपीएस अजय गांधी, मीडिया के रूबरू हुए :

