

मोगा 23 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
पुलिस स्टेशन समालसर के प्रभारी SI जनक राज ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि लखवीर सिंह वासी गांव रोडे, चोरी के मोटरसाइकिल बेचने का आदि है। उससे पूछताछ के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल बरामद हो सकते हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए जब दोषी लखवीर सिंह को काबू कर उससे पूछताछ की गई, तो उसके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल, जिन पर कि कोई नंबर नहीं लगा हुआ था, बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि लखवीर सिंह के खिलाफ अधीन धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 के अधीन मामला दर्ज किया गया है। व अब दोषी को माननीय अदालत में पेश कर, इसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि इसने और कितनी चोरियां की है व चोरी के वाहन कहां व किसे बेचे हैं, इसका पता लगाया जाएगा।

