

मोगा 31 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
थाना धर्मकोट के प्रभारी जतिन्दर सिंह ने बताया कि उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह जब बीती रात जिले के गांव किशनपुरा में गश्त कर रहे थे, तो जब उन्होंने शक के आधार पर जब दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 5 ग्राम हैरोइन व एक कंप्यूटराइजड कण्डा बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा काबू किए गए दोनों युवक सगे भाई हैं व इनमें, एक नाबालिग भी है। व ये दोनों ही जिले के गांव गट्टी जट्टा के रहने वाले हैं। अब इनके खिलाफ थाना धर्मकोट में अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। व अगली कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

