

मोगा 11 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ऐसे युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिसके ऊपर पहले से राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में कुल आठ मामले दर्ज हैं। अब पुलिस द्वारा इस युवक को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।
आखिर कौन है यह युवक ? कहां कहां इस पर हैं मामले दर्ज ? पुलिस द्वारा किस नए मामले में इसे काबू किया गया है। हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम ने इस संबंधी थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी पूरन सिंह से बात की।

