
मोगा, 17 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
शहर की गुरु नानक मार्किट मे बनी नगर निगम की दुकानों मे कार्य कर रहे दुकानदारों के साथ सोमवार सुबह विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने बैठक की। इस बैठक मे दुकानदारों द्वारा दुकानों की छतों पर पड़ी दरारों के समाधान के लिए दोबारा लैंटर डलवाने की मांग की गई। जिस पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने दुकानदारों को संबोधित करते कहा कि नगर निगम मे अगली होने वाली हाउस की बैठक मे इस प्रस्ताव को लाकर जो दुकानों की छतों की खस्ता हालत है। उनको लैंटर डालने की अनुमति दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त गुरु नानक मार्केट मे गलियों का निर्माण, सीवरेज समस्या का समाधान भी जल्द करवाया जाएगा।

विधायक के बैठक स्थल पर गुरु नानक मार्किट के प्रधान दुकानदार संदीप गर्ग, विजय कुमार, कृष्णचंद, कामरेड प्यारेलाल व समूह दुकानदारों ने स्वागत किया। बैठक मे दुकानदारों ने विधायक को कहा कि वह पचास पचास वर्ष से यहां दुकाने कर रहे हैं। ऐसे में निगम उन्हें सरकारी रेट लेकर, दुकानों की मलकियत उन्हें दे। दुकानों के बाहर बने बरामदों में रात के समय, अज्ञात लोग आकर बैठ जाते हैं। जिससे चोरी की घटनाओं का डर हमेशा बना रहता है। इसलिए दुकानों के बाहर बने बरामदों में शटर लगाने की अनुमति दी जाए। जिससे रात को बैठने वाले लोगों से उन्हें राहत मिले। विधायक ने दुकानदार की सभी मांगों को सुनने पर कहा कि उनकी और से दुकानदारों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।

विधायक अमनदीप ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से राज्य मे आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से सेहत व शिक्षा क्षेत्र मे क्रांति लाई गई है। मोगा विधानसभा के भीतर नए स्कूल बनाकर दिए गए हैं। शहर के सभी वार्डो मे करोड़ो रुपये खर्च कर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गुरु नानक मार्किट के दुकानदारों की समस्याओं का भी पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। संदीप गर्ग व समुह दुकानदारों ने विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस बैठक मे संदीप गर्ग, विजय कुमार, कामरेड प्यारेलाल, लवली, अमित कुमार, मंगत राय, नरिन्दर कुमार, नवीन कुमार, कृष्ण चंद, संजू, संजीव अरोड़ा, रमन मक्क्ड़, दविंदर तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।

