
मोगा, 9 मार्च (मुनीश जिन्दल)
शहर के मेहमे वाला रोड पर खुले नारायणा ई टेक्नो स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में केन्द्रीय कार्यालय हैदराबाद से आई HR हेड मैडम अशरफ अंजुम, जेड.सी. करण वालिया, R&D हैड नद किशोर, प्रियंका, नीतिका का स्कूल प्रिंसिपल नीना सिंह, ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित एवं अध्यापकों ने फूलों के बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर HR हेड मैडम अशरफ अंजुम, जेड.सी. करण वालिया, R&D हैड नद किशोर, प्रियंका, नीतिका ने सभी महिला अध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा स्कूल की प्रगति रिपोर्ट की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की जांच करने के लिए मार्केटिंग कार्यालय व स्कूल साइट का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने स्कूल में नए सैशन की शुरुआत होने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रिंसिपल नीना सिंह व ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने HR हेड मैडम अशरफ अंजुम व टीम का स्कूल पहुंचने पर धन्यवाद किया।