logo

एक साथ दस पैरामीटर का आकलन करेगा एडवांस ‘एस.मेज’ : प्रवीण गर्ग !!

एक साथ दस पैरामीटर का आकलन करेगा एडवांस ‘एस.मेज’ : प्रवीण गर्ग !!

मोगा, 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज ऑफ फार्मेसी में कार्यरत IQAC कोऑर्डिनेटर एवं प्रोफेसर डा. सिद्धार्थ मेहन, डिपार्टमेंट ऑफ फार्माकोलॉजी द्वारा एडवांस ‘एस.मेज’ निर्मित की गई। संस्था के डायरेक्टर डा. जी.डी. गुप्ता ने बताया कि MSME द्वारा प्राप्त अनुदान के तहत यह उपकरण ‘एस.मेज’ जो कि टेन इन वन के रूप में रिसर्च लैब के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, इसका अनावरण प्रो. सुशील मित्तल वाइस चांसलर, IKGPTU डा. प्रवीण बांसल पूर्व डायरेक्टर यू.सी.ई. आर बाबा फरीद हेल्थ यूनिवर्सिटी फरीदकोट, चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डा. अखिलेश संगई डीन एल.एन. सिटी विश्वविद्यालय भोपाल, डा.शैलेश शर्मा, डायरेक्टर डा. जी.डी. गुप्ता, डा. आर.के. नारंग प्रिंसिपल ISFCP, डा. शमशेर सिंह हेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्माकोलॉजी आदि ने अनावरण किया। डा. सिद्धार्थ मेहन ने बताया कि यह उपकरण मल्टीपल स्कलेरोसस, ए.एल.एस, अल्जाइमर, पार्किंसन, ओटिजम, साइकोसिस एवं डिप्रेशन जैसी बीमारियों की प्री क्लीनिकल ड्रग डिस्कवरी में मददगार साबित होगा। यह उपकरण आटोमेटिड व तकनीकी से परिपूर्ण है। इसका उपयोग फार्माकोलॉजी से जुड़े हुए अनुसंधानों, संस्थानों एवं फार्माकालाजी के प्रयोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। साथ ही इस उपकरण द्वारा, कम समय में, एनिमल स्टडी को आसानी से किया जा सकता है व उपलब्ध डाटा को एनालिसिस करके उपयोगी बनाया जा सकता है। यह पहला ऐसा उपकरण है जो एक साथ दस पैरामीटर का आकलन कर सकता है। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने अनुदान देने के लिए MSME का धन्यवाद किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!