logo

डी.एन मॉडल स्कूल वार्षिक परिणाम, 170 विद्यार्थियों ने जीता गोल्ड मैडल: सोनीया !!

डी.एन मॉडल स्कूल वार्षिक परिणाम, 170 विद्यार्थियों ने जीता गोल्ड मैडल: सोनीया !!

मोगा 27 मार्च (मुनीश जिन्दल)

आखिरकार 27 मार्च को, वो घड़ी आ ही गई, जिसका बच्चों सहित उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था। व वीरवार को डी.एन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से कक्षा PG से लेकर आठवीं तक का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसके तहत 11 कक्षाओं के शीर्ष रैंक धारक कुल 170 ‘शाइनिंग स्टार्स’ ने इस बार गोल्ड मैडल जीता है। ये जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनीया ने मीडिया कर्मियों के साथ एक प्रैस नोट जारी कर साझा की। उन्होंने बताया कि, इस मौके पर, अपना वार्षिक परिणाम लेने आए विद्यार्थी जहां खासे उत्साहित थे, वहीं विद्यार्थियों के साथ अपने बच्चों का नतीजा लेने स्कूल पहुंचे, अभिभावक भी अपने नन्हों की उपलब्धियों को देखकर गदगद थे।

नन्हे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते मैनेजमैंट सदस्य व स्कूल स्टाफ।

स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा व सचिव SM शर्मा, हालांकि अपने निजी कारणों के चलते स्कूल नहीं पहुंच सके। लेकिन उन्होंने स्कूल के शानदार नतीजों के चलते स्कूल के विद्यार्थियों सहित स्कूल अध्यापकों के नाम एक पत्र जारी कर जहां इन नतीजों के लिए विद्यार्थियों को अपना प्यार व शुभकामनाएं दी, वहीं उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल मैडम सोनिया व अन्य अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए, उन्हें बधाई दी। जबकि स्कूल मैनेजमैंट के सदस्य नरिन्दर सूद, रविन्दर गोयल (C.A.), प्रवीण शर्मा, अशोक बांसल, अनिल गोयल, जतिन्दर गोयल, आयुष अरोड़ा व गौरव गर्ग, स्कूल पहुंचकर, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की इस ख़ुशी में उनके भागीदार बने। 

मैनेजमैंट सदस्य नरिन्दर सूद व रविन्दर गोयल (C.A.) सहित अन्य मैनेजमैंट सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन नतीजों के लिए, उन्हें बधाई दी व कहा कि इस मौके पर विद्यार्थियों में अद्भुत उत्साह था। विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। 

स्कूल की मीडिया इंचार्ज ज्योति सूद व विज्ञान की विभागाध्यक्ष रेणु चानना ने बताया कि स्कूल के कुल 170 गोल्ड मैडल जीतने वाले विद्यार्थियों में PG के 12, मोंट 1 के 21, मोंट 2 के 25, पहली कक्षा के 15, दूसरी कक्षा के 16, तीसरी कक्षा के 16, चौथी कक्षा के 15, पांचवी कक्षा के 12, छठी कक्षा के 16, सातवीं कक्षा के 10, जबकि आठवीं कक्षा के 12 शीर्ष रैंक धारक विद्यार्थी शामिल हैं। 

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने बताया कि स्कूल के इस वार्षिक परिणाम, पुरस्कार वितरण समारोह को दो भागों में बांटा गया है। जिसके अंतर्गत अब कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं का वार्षिक परिणाम 28 मार्च, दिन शुक्रवार को घोषित किया जाएगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!