

मोगा, 1 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (TLF) में मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र 2025 26 की शुरूआत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत करके की। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने कहा कि TLF स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2025 26 का पहला दिन उत्साह और सकारात्मकता के साथ शुरू हुआ। एक रोमांचक वर्ष की शुरूआत को चिह्नित करने के लिए, शिक्षकों ने एक विशेष सभा का आयोजन किया, जिसमें वर्ष के लिए थीम कृतज्ञता का परिचय दिया गया। पूरे स्कूल को रंग बिरंगे गुब्बारों और जीवंत कटआउट से खूबसूरती से सजाया गया था। जिससे युवा शिक्षार्थियों के लिए एक गर्मजोशी भरा और स्वागत करने वाला माहौल बना। जब बच्चे पहुंचे तो उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। प्रत्येक बच्चे के माथे पर तिलक किया गया और आगे की नई शैक्षणिक यात्रा के लिए सौभाग्य और मिठास का प्रतीक मिसरी से उनका मुहं मीठा कराया गया। इस दौरान नर्सरी के बच्चों ने शानदार समय बिताया। क्योंकि उन्होंने जीवंत संगीत और कविताओं पर नृत्य किया, जिससे हवा, हंसी और ऊर्जा से भर गई। उनकी हंसमुख हरकतें और मासूम हंसी ने दिन के उत्सव के उत्साह को और बढ़ा दिया। बच्चों ने रेत के गड्ढे का विशेष रूप से आनंद लिया।
प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने व्यक्तिगत रूप से व्यवस्था की देखरेख की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किंडरगार्टन के बच्चे, अपने पहले दिन सहज और विशेष महसूस करें। उनकी गर्मजोशी और उत्साहवर्धक उपस्थिति ने इस अवसर को छात्रों और कर्मचारियों दोनों के लिए और भी यादगार बना दिया। स्कूल का पहला दिन एक सुखद और दिल को छू लेने वाला अनुभव था। जिसने आने वाले वर्ष के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया। प्रिंसिपल भाटिया ने कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को संबोधित किया और सभी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने TLF में उनके अटूट विश्वास के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और शैक्षणिक ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल के नियमों और गाइडलाइन को समझाने का अवसर भी लिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र शिक्षा में ईमानदारी बनाए रखने की अपेक्षाओं को समझें। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल शरद अग्रवाल ने आवश्यक स्कूल नियमों और विनियमों के बारे में विस्तार से बताकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। उनके संबोधन ने उस रूपरेखा के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान की जो छात्रों को अपने दैनिक कार्यप्रवाह को कुशलतापूर्वक और जिम्मेदारी से नेविगेट करने में मदद करेगी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग ने विद्यार्थियों का नए सत्र 2025-26 की शुरूआत पर स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

