

मोगा 6 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहीम के तहत जिला मोगा की पुलिस ने एसएसपी अजय गांधी के दिशा निर्देशन में काम करते हुए जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने चार मामलों में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इन काबू किए गए लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। व पुलिस ने इनके कब्जे से हैरोइन, नशीली गोलियां, ड्रग मनी व इनोवा गाड़ी बरामद की है। व उक्त मामलों में फिलहाल एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने हरपिंदर सिंह और सोनी व गुरदित सिंह उर्फ गिता, दोनों वासी जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 ग्राम हैरोइन, ₹ 900 ड्रग मनी, व एक इनोवा गाड़ी बरामद की है।
थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने मनजीत कौर उर्फ कालो व कृष्णा, दोनों वासी गांव नूरपुर हकीमां, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 नशीली गोलियां बरामद की हैं।

निहाल सिंह वाला व समालसर की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार रघविंदर प्रसाद ने कुलदीप सिंह उर्फ बब्बू व सुखदेव सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है। थाना प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जसकरण सिंह उर्फ जस्सू, पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसे कि जल्द काबू कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार थाना समालसर के प्रभारी जनक राज ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार सतनाम कौर ने धर्म सिंह वासी गांव वांदर को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा चारों ही मामलों में दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक जानने की कोशिश की जा रही है।

