डी.एन.मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी ! भाविप का ‘भारत को जानो’ मुकाबला !
मोगा 10 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) समाज की अग्रिम समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से करवाए गए शाखा स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर विंग दोनों में बाजी मारी। स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओम प्रकाश विद्या मंदिर के हाल में हुई इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 80 बच्चों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह रिम्पी थे। जिन्होनें इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका होंसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में डी.एन मॉडल स्कूल की अविका अग्रवाल और महक पहले स्थान पर, द लर्निंग फील्ड स्कूल के ध्रुव मोंगा और शौर्य मित्तल दूसरे स्थान पर और देव समाज (लड़के) स्कूल के सोनू कुमार और अंकुश तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में डी.एन.मॉडल स्कूल के मनन वत्स और माधव सिंगला प्रथम स्थान पर, आर.के.एस पब्लिक स्कूल की कल्पना देवी और आदित्य राय द्वितीय स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर दो स्कूलों की टीमें रही।जिनमें द लर्निंग फील्ड स्कूल के मानस जयसवाल व नायरा मित्तल और एस.डी.गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति सिंगल एवं रूबल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पेपर खत्म होने के उपरांत एवं परिणाम तैयार करने की अवधि में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख सुमन कांत विज ने माहौल को और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसका सभी बच्चों ने बड़ी तत्परता से उत्तर दिया। कार्यक्रम के संयोजक व संस्था के प्रांतीय महासचिव मनोज मोंगा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए सभी बच्चों, उनके अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख निशि राकेश विज थे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव सुनील जैन ने उपस्थित बच्चों एवं अध्यापकों को भारत विकास परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं परिषद की कार्यशैली के बारे में उपस्थिति को जागरूक करवाया। उन्होंने बताया की परिषद पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के बहुमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान डाल रही है। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन डॉक्टर राजेश पुरी ने बच्चों का आवाहन करते हुए कहा की परिषद द्वारा प्रकाशित ‘भारत को जानो’ पुस्तक में से प्रतिदिन एक या दो पेज पढ़ने की आदत डालें। इससे आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास बड़ी तेजी से होगा। इस पुस्तक द्वारा प्राप्त ज्ञान न केवल आपके वर्तमान बल्कि भविष्य में भी बहुत कारगर साबित होगा। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम पूनम गोयल ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने राष्ट्र के प्रति अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘भारत को जानो’ पुस्तक का गहन अध्ययन करने की आदत डालें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने अध्यापकों, गुरुजनों एवं माता पिता का सदा सम्मान किया करो क्योंकि उन्हीं की छत्रछाया में रहकर ही आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और परिपक्वता आएगी। शाखा की कोषाध्यक्ष एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सपना जैन ने आए हुए सभी सदस्यों, अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शाखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें राकेश गोयल, रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सुषमा भंडारी, नरेश धीर, नीरू अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता, सतीश बंसल, महेंद्र जिंदल और सुधीर कोहली के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्कूल के अध्यापकों एवं प्रबंधन स्टाफ मौजूद था। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

