शराब तस्करी में पति-पत्नी काबू, 170 पेटी शराब बरामद ! एक साथी फरार !!
मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट) जिला मोगा की थाना साउथ पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शराब तस्कर पति-पत्नी को काबू कर उनके पास से कुल 170 पेटी शराब बरामद की। लेकिन इसी बीच उनका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। SHO IQBAL HUSSAIN थाना सिटी साउथ के प्रभारी इकबाल हुसैन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने देव होटल के नजदीक नाका लगाया हुआ था और जैसे ही एक स्विफ्ट कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में से 32 पेटी शराब, मार्का वजीर, चंडीगढ़ बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि उस वक्त कार में दो लोग अमरजीत सिंह व सुखपलविंदर सिंह उर्फ़ सुक्खा वासी नाहल खोटे (कोई अन्य राज्य) मौजूद थे। लेकिन इसी बीच सुखपलविंदर सिंह पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। लेकिन जांच में शराब तस्कर अमरजीत सिंह ने बताया कि वह शहर के अकाल सर गुरुद्वारा के पास रहता है, लेकिन फिलहाल उसके प्रीत नगर के घर में 138 पेटी शराब रखी हुई है। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी है। जिसके बाद पुलिस ने अमरजीत के प्रीत नगर के घर से ठेका मार्का शराब बरामद की और शराब तस्करी में उसकी पत्नी कुलविंदर कौर को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरजीत ने जांच में बताया कि इस शराब तस्करी में सुखपलविंदर सिंह उसका साथी है। लेकिन फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमरजीत सिंह पर पिछले साल भी थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी के दो विभिन्न मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में शराब की बेटियां बरामद की गई थी। इसके इलावा भगोड़े सुखपलविंदर सिंह उर्फ सुखा के खिलाफ भी पिछले वर्ष, 2023 में थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि भगोड़े शराब तस्कर सुखपलविंदर को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

