मोगा 03 जून, (मुनीश जिन्दल) दोस्तों, आए दिन आप और हम, विभिन्न अखबारों सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज्य की सत्ताधारी सरकार के नुमाइंदों द्वारा विभिन्न इलाकों व गली मोहल्ले में विकास कार्य शुरू करवाने की खबरें पढ़ते, देखते व सुनते रहते हैं। शहर में अनेकों जगह, काम भी चल रहे हैं। बावजूद इसके, शहर की अनेक प्रमुख सड़कें ऐसी हैं, जो कि लंबे समय से नगर निगम की अनदेखी का शिकार हैं। व वे अपने विकास की राह देख रही हैं। व यही सोच रही हैं कि ‘मेरा नंबर कब आएगा’। साथियों, वैसे तो शहर की अनेक सड़कें अपने विकास को तरस रही हैं, लकिन आज हम ख़ास तौर पर बात कर रहे हैं, जवाहर नगर की में सड़क की। जो कि काफी लम्बे समय से टूटी हुई है। इसमें अधिक हैरानी की बात ये है कि शहर की इतनी व्यस्ततम सड़क होने के बावजूद भी, किसी भी पार्टी लीडर या नगर निगम अधिकारी का ध्यान इस और नहीं गया। इलाकावासियों को उम्मीद थी कि इस मेन सड़क का नंबर प्राथमिकता के आधार पर आएगा, क्योंकि एक तो ये मेन रोड है। नेस्ले फैक्ट्री के अनेक कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर, इसी सड़क से होकर तो गुजरते ही हैं, इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को जाने वाले अनेक लोग भी इसी सड़क से होते हुए, इंदिरा कालोनी से होकर जिला सचिवालय पहुँचते हैं। दूसरा, ये मेन रोड़, दो वार्डो की सांझी सड़क है। जिक्रयोग्य है कि यह मेन रोड़, दो वार्डो, वार्ड नंबर 39 व 40 की साझी सड़क है। वार्ड नंबर 39 में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद कुसुम बाली हैं, जबकि वार्ड नंबर 40 के पार्षद, तीरथ राम, आम आदमी पार्टी से संबंधित हैं। जब हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम द्वारा अनेक इलाका वासियों से बात की गई, तो उन्होंने इस सड़क की खस्ता हालत पर अपना रोष जाहिर किया। वार्ड वासी संदीप गर्ग ने कहा कि शहर में अनेक सड़कों का बुरा हाल है। वेदान्त नगर , गीता भवन चौक, गांधी रोड, गुरु राम दास नगर की और जाने वाली सड़क सहित अनेक सड़कें, ऐसी हैं, जिनकी कि हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे कामों में लगी हुई है, लेकिन इस संबंधी सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जवाहर नगर की मेन रोड बन जाए, तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि यहां आए दिन अनेक हादसे, खासकर बच्चे व बजुर्ग, हादसों का शिकार होते रहते हैं। वार्ड वासी एडवोकेट अजय गुलाटी का कहना था कि शहर की अनेक सड़के बनने वाली हैं। इसके साथ ही शहर में अतिक्रमण का भी बुरा हाल है। जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो जाता है। उन्होंने नगर निगम से मांग की इन सड़कों की मुरम्मत कराए या इन्हें नए सिरे से बनाया जाए। ताकि आम लोग, राहत की सांस ले सकें। एक अन्य वार्ड वासी, लंबे समय से चल रही खस्ता हालत सड़कों से खासे रुष्ट दिखाई दिए। जिसके चलते उनका कहना था कि अब तो लोगों को इसकी आदत हो चुकी है। ये जनाब सड़कों की खस्ता हालत से राजनीति पर ही आ गए। इनका कहना था कि शहर की सड़कों का ही नहीं, अपितु राजनीति का ही बुरा हाल है। लेकिन अब आम जनता अपने आप से ही समझौता कर चुकी है। कि अगर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करना है, तो बिना आवाज़ उठाए, मुंह बंद किए, इसी प्रकार जीना होगा। वार्ड वासी प्रवीण अग्रवाल का कहना था कि एक समय होता था जब जवाहर नगर क्षेत्र का एक नाम होता था, लेकिन अब शायद जवाहर नगर कहीं भी नगर निगम को दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते जवाहर नगर का नंबर नहीं आता है। प्रवीण ने कहा कि हालांकि दोनों ही पार्षद कुसुम बाली व तीरथ राम बढ़िया प्रविर्ती के लोग हैं व लोगों की समस्याएं सुनते हैं। लेकिन फिर भी इस देरी का कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा फंडों का सुचारू ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है व ना ही कोई नीचे का अधिकारी ऊपर जवाब दे है। जिसके चलते शहर की सड़कों का बुरा हाल है। प्रवीण ने कहा कि नगर निगम के पास फंड तो बहुत हैं, लेकिन उसका प्रॉपर इस्तेमाल ना हो पाने की वजह से शहर का बुरा हाल है। व यह राजनीतिक लोग चुनाव के नजदीक आते ही सड़कों पर पोचा मारकर लोगों की वाह वाही लेकर, उनके वोट बटोर लेते हैं। खैर यह तो बात थी अनेक वार्ड वासियों की। दोस्तों, इस खस्ता हालत सड़क के संबंध में हमारी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम की और से इस सड़क के दोनों ही पार्षद कुसुम बाली व तीरथ राम से बात की गई। आईए पहले आपको सुनाते हैं कि इस खस्ता हालत सड़क को लेकर, क्या कहना था पार्षद कुसुम बाली का। MC KUSUM BALI इस मौके पर पार्षद तीर्थम राम भी हमारे रूबरू हुए, क्या कहना था उनका, आप वह भी सुन लें। MC TIRATH RAM साथियों जिस प्रकार हमें दोनों ही पार्षदों ने अपने अपने स्तर पर विश्वास दिलाया है कि वह इस सड़क को लेकर गंभीर हैं। हम भी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम की ओर से यही आस करते हैं कि जिस प्रकार पार्षदों ने अपने अपने दावे किए हैं, उसी प्रकार निकटतम भविष्य में यह सड़क जल्द बन जाएगी, ताकि इस मेन रोड से गुजरने वाले लोग राहत की सांस ले सकेंगे।