logo

mogatodaynews

administrator

मां बगलामुखी यगशाला में श्रद्धालुओं ने डाली आहूतियां !

मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) : मां बगलामुखी यज्ञशाला में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस विशेष हवन यज्ञ के आयोजन में विशेष तौर पर उपस्थित सालासर धाम चीफ एडवाइजर राजीव बंसल ने मां बगलामुखी का पूजन हवन यज्ञ कर आशीर्वाद लिया। आचार्य नन्दलाल शर्मा ने बताया कि कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार निशुल्क हवन यज्ञ किया जाता है। कोई भी श्रद्धालु वीरवार को यहां पहुंचकर इस पवित्र महायज्ञ में आहुतियां डाल सकता है। आचार्य जी ने बताया कि मां बगलामुखी यहां पिंडी रूप में विराजमान हैं। इसके इलावा मां बगलामुखी, दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं।  मां बगलामुखी को प्रसन्न करने हेतु यग में आहुतियां डालते श्रद्धालु। (छाया: सोनू जैसवाल) इनकी कृपा से साधक का जीवन हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है। सारे ब्रह्माण्ड की शक्ति मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। माता बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं की पराजय होती है और सभी तरह के वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है। मां बगलामुखी की पूजा से धन लाभ, शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में विजय की प्राप्ति होती है। मां बगलामुखी की साधना काफी शुभ एवं लाभ पहुंचाने वाली है। बगलामुखी मां की उपासना से हर प्रकार के तंत्र से निजात मिलता है। इस मौके पर पर्व बंसल, महेश बंसल, दीपक पुरी, मनोज जायसवाल, अमन मदान, भारत भूषण, रणजीत सिंह, विपिन गर्ग, विजय बॉम्बे, इंद्रजीत राही, सम्राट मिंटू, नरेश शर्मा, शीतल अरोड़ा, बिट्टू टंडन, श्यामलाल सहित अन्य अनेक भक्त भी उपस्थित थे।

दिवाली की रात स्वाहा हुई दुकानें पुनः हुई तैयार ! श्री सुखमनी साहिब के पाठ से, नई पारी की शुरुआत !!

इस मौके पर सम्बोधित करती विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा। (छाया : अशोक मौर्य) मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) :   दिवाली की रात स्वाहा हुई छह दुकानें बनकर पुनः तैयार हो गयी हैं।  जिसके बाद दुकानदारों ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ से अपनी नई पारी की शुरुआत की। आपको ज्ञात हो होगा कि दीपावली की रात पुरानी सब्जी मण्डी में 6 दुकानों को लगी आग से दुकानदारों का सारा कपड़ा, रैडीमेड, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जिस कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ था। उस वक्त विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी दुकानों को बनवाने में हर संभव कोशिश करेंगी। जिसके चलते उन्होंने अपनी तरफ से तथा समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की थी।  जिसके बाद अनेक संस्थाएं, पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे भी आई तथा उन्होंने अपनी सामर्था अनुसार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। इधर विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने भी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुकानें दोबारा बनवाने में अपना योगदान डाला। जिसके पश्चात अब दुकानें तैयार होने के बाद पीड़ित दुकानदारों ने श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए तथा सरबत के भले की अरदास की। इस मौके पर विधायक डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ितों को सहयोग करने वाले लोगों व संस्थाओं का धन्यवाद किया।  विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सन्मानित करते दूकानदार। (छाया : अशोक मौर्य) इस धार्मिक समागम में मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, पार्षद साहिल अरोड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, रोशन लाल चावला, आप महिला विंग नेता लवली सिंगला, राकेश सितारा, पंकज बासंल, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, पिंटू तायल व समूह सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।

23 वर्षीय युवक के क़त्ल मामले में DSP ने किए एहम खुलासे !

मोगा 17 नवम्बर (रिक्की आनन्द)   जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना में हुए 23 वर्षीय युवक के क़त्ल मामले में चल रही कयास राईयों को उस समय विराम लग गया जब DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर इस मामले में अनेकों एहम खुलासे किये। DSP सिधु ने जहां इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीँ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या क्या किया गया है।  आपको बतादें कि बीती रात जिले के कस्बा बाघापुराना के दलीप बस्ती के 23 वर्षीय विवाहित युवक मनप्रीत का तेजधार हथियारों से बेरहमी से क़त्ल हुआ था। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था। उस वक्त मृतक की एक रिश्तेदार ने मीडिया के समक्ष इस बात पर बल दिया था कि हमलावर 10 से 12 लोग थे, जिन्होंने तेजधार हथियारों से वार कर मनप्रीत को मौत के घाट उतारा है। इस क़त्ल को जहां एक पुरानी रंजिश के साथ तो जोड़ा जा ही रहा था, वहीं इलाकावासी अपने अपने स्तर पर इस क़त्ल के बाद से ही अनेक प्रकार की कयास राईयाँ लगा रहे थे।  लेकिन रविवार दोपहर DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर जहाँ इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या कार्यवाही की गई है, व पुलिस के हाथ क्या क्या लगा है। क्या कहना था PPS अधिकारी सिधु का, आईए आप खुद ही सुनलें :  PPS DALBIR SINGH SIDHU (DSP, SD BAGHAPURANA)

मां ने गाने चलाने से रोका, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी !

मोगा 17 नवम्बर (रिकी आनन्द) नशे इंसान को खोखला कर देते हैं, उसका दिमाग सुन्न हो जाता है। उसे इस बात का ज्ञान ही नहीं रहता कि वह सही कर रहा है या गलत। इसी बात को सच्च प्रमाणित करता एक मामला सामने आया है जिला मोगा के गांव किशनपुरा कलां के इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी रहे अवतार सिंह उर्फ़ शंटी के साथ। जिसने अपनी मां के इतना कहने पर कि सुबह का समय है, वो गाने न चलाकर गुरबाणी का सरवन करे, उसने सफेदे के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।  पुलिस फाइलों के मुताबिक़ जिला मोगा के गांव किशनपुरा कलां का मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी लम्बे समय से नशों का आदि था। इस वक्त उसका एक बेटा भी नशों के ही एक मामले में जेल में है। इसी दुःख से मृतक की मां पिछले कुछ समय से अपनी बेटी व जमायीं के पास जिला जगराओं के गांव सिधवां बेट रह रही थी। सूत्रों के मुताबिक़ मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी को उसके जीजा ने किसी ठेकेदार के साथ ड्राइवर के काम पर लगाया था। लेकिन उसकी इसी नशे की तोड़ के चलते ठेकेदार ने मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी को काम से जवाब दे दिया था। और रविवार सुबह उठकर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी ने अपने मोबाइल पर गाने लगा लिए। जिसपर उसकी मां ने मृतक शंटी को इतना ही कहा था कि सुबह का समय है, वह गुरबाणी का पाठ सुने। बस इतनी बात से ही नाराज होकर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी घर से चला गया। जिसके बाद जब घरवालों ने उसे तलाश करना शुरू किया, तो मिली जानकारी के मुताबिक़, जब मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी पेड़ पर चढ़ा हुआ था, तो मृतक के बेटे हरमन का उसे फोन भी आया, कि पिता जी आप कहां हैं, जिस पर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी ने कहा कि अब वह ऊपर चढ़ा हुआ है, नीचे नहीं आ सकता और उसके बाद उसने सफेदे के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।  ये घटना मोगा जिला के गांव सिधवां बेट से किशनपूरा कलां रोड के नजदीक निरंकारी भवन सिधवां बेट में हुई है। सफेदे के वृक्ष के साथ लटकती हुई लाश की मौके पर एकत्रित लोगों ने उसके फोन से पहचान की। अनेक लोग इस दुखद मंजर की वीडियोग्राफी करते भी नजर आए। पुलिस द्वारा मृतक शंटी के पुत्र व अन्य जानकार लोगों की हाजिरी में रस्सी काट कर लटकती हुई लाश को नीचे उतारा गया। हालाँकि मृतक शंटी जिला मोगा का वसनीक था, लेकिन चूंकि जहाँ उसने ये आत्महत्या की, वो जिला लुधियाना की तहसील जगराओं का गांव सिधवां बेट है, सो जगराओं की संबंधित पुलिस चौकी गिद्दड़ विंडी की पुलिस इस संबन्धी अग्रिम कार्यवाई को अमल में ला रही है। पुलिस चूंकि इंचार्ज राज वरिंदर पाल ने बताया कि मृतक के बेटे हरमन के बयानों के आधार पर 174 की कार्यवाई की जा रही है व् शव को पोस्ट मार्टम के लिए जगराओं के सरकारी हस्पताल भेज दिया गया है। मृतक अंतर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शंटी अपने पीछे मां, पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गया है।

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर का हुआ चालान ! लगी ये धाराएं ………..

जालंधर 16 नवम्बर (रिशब कुमार) पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कटा है। जोन-2 के ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी को रोक कर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा गया था। लेकिन उसका ड्राइवर परमीशन दिखाने में असमर्थ रहा। और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी के साथ एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि औलख की गाड़ी का हूटर बजाने, ब्लैक फिल्म, मिस बिहेव व बिना पॉल्यूशन गाड़ी चलाने का चालान काटा गया है।  आपको यहां बता दें कि मनकीरत औलख सेक्टर-70 की पॉश सोसायटी होमलैंड में रहता है। शुक्रवार को गुरु पर्व के चलते वह गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अपनी लैंड क्रूजर कार पर सवार था। उनके साथ एक फॉर्च्यूनर कार भी थी। बताया जा रहा है कि औलख ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर लंगर लगाना था। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। मनकीरत औलख व उसके चार गनमैन गाड़ी में सवार थे। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने औलख की कार सड़क पर खड़ी की थी। गाड़ी का हूटर बजाया गया और उस पर ब्लैक फिल्म लगी थी। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाकर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा। तो पहले ड्राइवर ने उसके परमीशन होने की बात कही। लेकिन बाद में वह परमीशन दिखाने में टाल मटौल करने लगा। इसी दौरान लंगर लगाने के लिए उतरे मनकीरत औलख तुरंत भागकर गाड़ी में चढ़ गए और उन्होंने मौके से गाड़ियां भगाली। जिसके बाद अब उनकी गाडी का चालान काटा गया है। 

विकास कार्यों व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना मेरा मुख्य उद्देश्य : विधायक डा. अमनदीप

मोगा, 15 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) : गांवों के स्कूलों का सौंदर्यीकरण के लिए हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने जो प्रयास किए हैं, उसके लिए गांवों के सरपंचों, पंचों व शहर के पार्षदों ने हलका विधायक की प्रशंसा की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के मेयर बलजीत सिंह चानी, यूथ विंग नेता सन्नी धालीवाल, सोशल मीडिया इंचार्ज कुलविंदर सिंह तारेवाला, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती ने कहा कि मोगा के गोधेवाला स्कूल का सौंदर्यीकरण होने के लिए हलका विधायक डा. अमनदीप की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक डा. अरोड़ा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।  इसके अलावा गांव चडिक़ के स्कूल की काया कल्प के लिए गांव के जागीर पत्ती सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी, सरकार पत्ती सरपंच हरजिंदर कौर, ब्लाक अध्यक्ष जगतार चडिक़, जसप्रीत सिंह जौहल ने भी हलका विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गांव चडिक़ हलके का एक बड़ा गांव है। गांव के स्कूल के लिए विधायक ने विशेष रुचि लेकर स्कूल की काया कल्प करने का जो हमें तोहफा दिया है, इसके लिए हम सारे गांव निवासी उनके धन्यवादी हैं। गांव धल्लेके की सरपंच मनदीप कौर जौहल, यूथ नेता जैसमीन सिंह, पंच महेन्द्रपाल सिंह, पंच अमरीक सिंह, तेजप्रीत सिंह ने कहा कि हम हलका विधायक डा. अरोड़ा का आभार करते हैं जिन्होंने गांव के स्कूल का सौंदर्यीकरण के लिए गांव के स्कूल को चुना है। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को पहल देकर करवाना व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी तथा पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर स्कूलों को और आधुनिक सहूलियतों के साथ लैस किया जाएगा।

क्यूँ ख़ास होता है कार्तिक पूर्णिमा या प्रकाशोत्सव का पवित्र दिन !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल) कार्तिक महीने के अंतिम दिन स्थानीय गीता भवन मंदिर में श्रद्धालुओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। गीता भवन मोगा के गद्दी नशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी की निगरानी में हुए एक साधारण धार्मिक कार्यकर्म में सुबह सर्वप्रथम तुलसी पूजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खासकर महिलाओं ने भाग लिया। गीता भवन की इस्री सभा ने अपने स्तर पर संयुक्त रूप से तुलसी मां की साड़ी, सुहाग का सामन, पाजेब, चुटकी, सिंगार का सामन व मिठाई आदि लाकर तुलसी महारानी का पूजन किया। पूजा अर्चना करवाने की रस्म राम पंडित जी ने मंत्रोउच्चारण के साथ विधि पूर्वक करवाई।  स्वामी वेदांत प्रकाश जी स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने बताया कि आज के दिन का विशेष महत्व है। आज के दिन तीर्थ स्थलों में जाकर गंगा स्नान का भी बहुत महत्व है। इसके साथ ही स्वामी जी ने आज के दिन तीर्थों स्थलों, जैसे मंदिर व गुरुद्वारों इतियादी में जाकर दान करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन दान करने से इसका कई गुना फल प्राप्त होता है। कार्तिक महीने का महत्व बताते हुए स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार साल का आठवां महीना कार्तिक महीना होता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है। प्रत्येक वर्ष पंद्रह पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिक मास या मलमास आता है, तब इनकी संख्या बढ़कर सोलह हो जाती है। सृष्टि के आरंभ से ही यह तिथि बड़ी ही खास रही है। पुराणों में इस दिन स्नान, व्रत करना व तप की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है। इसका महत्व सिर्फ वैष्णव भक्तों के लिए ही नहीं शैव भक्तों और सिख धर्म के लिए भी बहुत ज्यादा है। विष्णु के भक्तों के लिए यह दिन इसलिए खास है क्योंकि भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था। प्रथम अवतार में भगवान विष्णु मत्स्य यानी मछली के रूप में थे। भगवान को यह अवतार वेदों की रक्षा, प्रलय के अंत तक सप्तऋषियों, विभिन्न अनाजों एवं राजा सत्यव्रत की रक्षा के लिए लेना पड़ा था। इससे सृष्टि का निर्माण कार्य फिर से आसान हुआ था। शिव कथा के अनुसार, इसी दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का संहार किया था। जिससे वह त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए। इससे देवगण बहुत प्रसन्न हुए और भगवान विष्णु ने शिव जी को त्रिपुरारी नाम दिया। जो शिव के अनेक नामों में से एक है। इसलिए इसे ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ भी कहते हैं। इसी तरह सिख धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के दिन को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन सिख सम्प्रदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। इस दिन सिख सम्प्रदाय के अनुयाई सुबह स्नान कर गुरुद्वारों में जाकर गुरुबाणी सुनते हैं और गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने की सौगंध लेते हैं। इसे गुरु पर्व भी कहा जाता है। इस तरह यह दिन एक नहीं बल्कि कई वजहों से खास है। इस दिन गंगा-स्नान, दीपदान, अन्य दानों आदि का विशेष महत्त्व है। इस दिन क्षीर सागर दान का अनंत महत्व है। क्षीरसागर का दान 24 अंगुल के बर्तन में दूध भरकर उसमें स्वर्ण या रजत की मछली छोड़कर किया जाता है। यह उत्सव दीपावली की भांति दीप जलाकर सायंकाल में मनाया जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है। इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो, तो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा, इन छह कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है।  गीता भवन के गद्दी नशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी के इलावा ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील गर्ग, पुष्पा, नीना सिंघल, प्रतिभा, अनीता मित्तल, मीनू, कमलेश, परीक्षा, सहित अन्य महिला श्रद्धालुओं ने तुलसी महारानी जी की पूजा अर्चना की। 

आईपीएस अजय गांधी नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर ! देखें ये वीडियो !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल) एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी जिला मोगा को नशा मुक्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसके चलते, पंजाब पुलिस जिला मोगा की ओर से संपर्क प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आम जनता को साथ लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की पहल की गई है। पंजाब पुलिस के सम्पर्क कार्यक्रम के तहत एसएसपी अजय गांधी शुक्रवार को जिला मोगा के गांव चिड़िक के पंचायत घर पहुंचे और गांव वासियों से एक महत्वपूर्ण बैठक की।  इस मौके पर उपस्थित चिड़िक वासी। (छाया : सोनू जैसवाल) एसएसपी अजय गांधी व अन्य पुलिस अधिकारीयों के साथ यादगारी तस्वीर करवाते गांव वासी।(छाया : सोनू जैसवाल) इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। जिला मोगा को नशा मुक्त करने के लिए अपने संबोधन में एसएसपी ने उपस्थिति से कुछ बड़ी बातें कही। क्या कहना था एसएसपी अजय गांधी का, आईये आप खुद ही सुन लें : 

ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी की चरण पादुकाएं स्थापित !

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल)  ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गीता भवन मंदिर में स्वामी जी के समाधि पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित की गयी. गीता भवन मोगा के गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सहज प्रकाश जी की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर गीता भवन में स्थित उनकी समाधि पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि यह चरण पादुकाएं विशेष तौर से जयपुर से बनकर आई हैं।  स्वामी वेदांत प्रकाश जी स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने बताया कि एक साधारण धार्मिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात चरण पादुकोण की आरती कर विशाल भंडारा वितरित किया गया।  इस मौके पर स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी वेदान्तानन्द जी महाराज ने गीता भवन एवं पवन धाम के माध्यम से समाज को अध्यात्म एवं धर्म के मार्ग से मानव कल्याण से जोड़ने का जो रास्ता अपनाया था, उसे सर्वप्रथम ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सहज प्रकाश जी ने अपनाया, और चूंकि अब वे गद्दी नशीन हैं, इसलिए अब ये उनका उत्तर दायित्व बनता है कि वे दोनों स्वामी जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाएं। स्वामी वेदांत प्रकाश जी ने विशवास दिलाया कि वे इस मंतव को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाते हुए मानव कल्याण के कार्यक्रम करने में पीछे नहीं हटेंगे। वे दोनों ब्रह्मलीन स्वामी जी के उद्द्देश्य को आगे बढ़ाने में अपना दिनरात एक कर देंगे। इसके लिए उन्होंने स्वामी जी के भक्तों से भी आगे आकर धार्मिक कार्यकर्मों में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की।  चरण पादुकाएं स्थापित करने के मौके पर स्वामी वेदांत प्रकाश जी, पंडित राम जी, एडवोकेट सुनील गर्ग, मोहिनी जिन्दल, नीना सिंघल, प्रतिभा, अनीता मित्तल, परीक्षा, शिव नन्दन, सुरिंदर गोयल, बोधराज मजीठिया, मोहिन्दर जिन्दल, चमनलाल बजाज सहित स्वामी जी के अनेक अनन्य भक्त मौजूद थे।  

डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस की रही धूम ! नन्हे मुन्नों ने दिखाए अपनी कला के जोहर !

इस चित्र में भी पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी फैंसी ड्रेस मुकाबलों में अपने जलवे बिखेरते हुए। (छाया:अशोक मौर्य) मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के नन्हे मुन्नों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी कला के जोहर दिखाए। इस बाल दिवस सैलिब्रेशन के इन्चार्ज मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल थे। जिनकी निगरानी में जहाँ पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थीयों के मध्य फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए, वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन किया। इसके इलावा छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों ने संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस की ख़ुशी मनाई।  विद्यार्थीयों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी मट्टू, प्रिंसिपल सोनिया कलसी, तरुणदीप सोढ़ी, सीमा गोयल व सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तुषार गोयल ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।  मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल ने बताया कि बाल दिवस कार्यकर्म की शुरुयात मार्च पास्ट परेड से शुरू हुई। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। उसके बाद पीजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे मुन्नों ने फैंसी ड्रेस मुकाबलों के माध्यम से अपनी कला के जलवे बिखेरे। नन्हे बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में सजधज कर उपस्थिति को आश्चर्यचकित कर दिया।  स्कूल की विभिन कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी व अन्य स्टाफ के साथ। (छाया : अशोक मौर्य) कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थीयों के मध्य विभिन्न खेलों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थीयों ने 50 मीटर रेस व एक पैर पर हुई रेस में ख़ासा उत्साह दिखाया। इसी प्रकार कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन प्रतिस्पर्धाओं सहित संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस का आनंद माना। 
error: Content is protected !!