logo

Crime

दो सगे भाइयों सहित 5 काबू, विदेशी हथियार बरामद, गाड़ी जब्त !!

मोगा 4 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  जिला मोगा के पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गाँधी के निर्देशन में शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई मुहीम के तहत कार्यवाई करते हुए जिला पुलिस ने मोगा में एक बड़ी साजिश उस समय नाकाम करदी जब समय रहते पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुल 5 लोगों को काबू कर इनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा काबू किए गए इन 5 लोगों में से 2 सगे भाई हैं।  पुलिस द्वारा काबू किए गए ये 5 युवक कौन हैं ? कहाँ के रहने वाले हैं ये पांचों युवक ? कौन कौन से हथियार इनसे बरामद किये गए हैं ? कौन सा वाहन इनके पास से जब्त किया गया है ? किस किस नौजवान पर किस थाने में कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं ? किस घटना को इन्होंने अंजाम देना था ?  आपके व हमारे इन सभी सवालों के जवाब के लिए DSP सिटी रविंदर सिंह द्वारा एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा की गई. इस मौके पर उनके साथ DSP हेड क्वार्टर जोरा सिंह व थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह भी मौजूद थे।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सुखबीर बादल पर हुए हमले में पुलिस कमीश्नर भुल्लर ने किए एहम खुलासे !!

अमृतसर/ मोगा 4 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) :  श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहबान द्वारा दी गई धार्मिक सजा के तहत श्री दरबार साहिब के बाहर अपनी पहरेदार की सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल के ऊपर हमला होने के बाद अमृतसर रेंज के पुलिस कमीश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मीडिया के रूबरू हुए व उन्होंने इस मामले में अनेकों एहम खुलासे किए हैं। अब हमलावार, सुखबीर बादल पर सीधा गोली चलाने आया था या हवाई फायर करने, ये तो जांच का विषय है। लेकिन फिलहाल तक की पुलिस जांच में पुलिस किस नतीजे पर पहुंची है, आइए जानते हैं, अमृतसर रेंज के पुलिस कमीश्नर आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर से :  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सुखबीर बादल पर हमले की लाइव वीडियो ! देखो कैसे क्या हुआ !!

अमृतसर/ मोगा 4 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहबान द्वारा दी गई धार्मिक सजा के तहत श्री दरबार साहिब के बाहर एक घंटे के लिए अपनी पहरेदार की सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर सिक्ख व्यक्ति रिवाल्वर लेकर एक श्रद्धालु के रूप में सुखबीर बादल के निकट पहुंचा। और जैसे ही उसने वहां जाकर अपना रिवॉल्वर निकाला, तो वहां खड़े एक अन्य सिख श्रद्धालु ने उसे देख लिया व उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं की मदद से हमलावर व्यक्ति को काबू कर लिया गया। लेकिन इसी बीच हमलावर की रिवॉल्वर से एक फायर भी हुआ। इस हमले का लाइव वीडियो आप नीचे देख सकते हैं की किस प्रकार सुखबीर बादल पर हमला हुआ और उसके बाद वहां उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं की सहायता से हमलावर को काबू कर लिया गया। फिलहाल तक कि एकत्रित जानकारी के मुताबिक़ हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है।  आपको यहाँ बतादें कि इन दिनों शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल, श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के दौरान, सिंह साहिबान द्वारा दी गई धार्मिक सजा के अनुसार श्री दरबार साहिब में सेवा कर रहे हैं। उनके इलावा शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया, सुखदेव सिंह ढींढसा, डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा, चरणजीत सिंह अटवाल, बीबी जागीर कौर, सोहन सिंह ठंडल व अन्य अनेक नेता श्री हरमंदिर साहिब में झूठे बर्तन साफ करने के साथ साथ शौचालय की सफाई कर रहे हैं।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

मेडिकल स्टोर पर छापामारी, एक के खिलाफ मामला दर्ज !

मोगा 3 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) मंगलवार को CIA स्टाफ मोगा, थाना सिटी एक व ड्रग विभाग मोगा -1 द्वारा मोगा में अनेक दवा विक्रेताओं की अचानक चेकिंग की गई. जिस दौरान दुनेके स्तिथ एक मेडिकल स्टोर पर पाबंदीशुदा दवा मिली, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर ,मामले की अग्रिम जांच शुरू कर दी है।  LAVDEEP SINGH GILL (DSP DETECTIVE) डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने बताया कि आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके चलते राज्य सरकार द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंजाब में कुछ दवाओं के बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. लेकिन उन्हें सूचना मिली थी कि मोगा में कुछ मेडिकल स्टोर इन पाबंदी शुदा दवाओं को बेच रहे हैं। जिसके चलते इस बात को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को मोगा में अनेक मेडिकल स्टोर पर अचानक चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़, थाना सिटी एक से सहायक थानेदार अजीत सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर मोगा-1 नवदीप संधू मौजूद थे। और जब ये टीम दुनेके स्तिथ पंजाब मेडिकल स्टोर पहुंची, तो वहां चेकिंग के दौरान, राज्य सरकार की और से पाबंदीशुदा दवा परैगाबिलन 150 MG एगाबायोलन के 179 कैप्सूल बरामद किए गए। जिस पर पंजाब मेडिकल स्टोर, दुनेके के शमशेर खान के खिलाफ थाना सिटी एक में अधीन धारा 223 BNS दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में अग्रिम जांच जारी है। डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने कहा कि इस तरह का अचानक चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। व पंजाब सरकार की ओर से पाबंदी शुदा दवा बेचने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

पुलिस द्वारा चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद ! SSP ने किया ……..

मोगा 2 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)एसएसपी मोगा, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी की योग्य अगुवाई में समाज के शरारती व्यक्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम में जिला पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब जिला पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोगा जिले में पिछले दो महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए। आपको बतादें कि फोन के असल मालिकों द्वारा इन चोरी/ लापता हुए फोन की जानकारी सरकार के CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड किए गए थे। इन आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस की ओर से अक्टूबर व नवंबर, 2 महीनों में चोरी/ लापता हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यहाँ ये भी जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा इन मोबाइल फोन को राज्य के अलग-अलग जिलों व पंजाब के बाहर, अन्य राज्यों से भी वापिस लाया गया है। सोमवार को मोगा पुलिस द्वारा इन चोरी/ लापता हुए मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों को एसएसपी कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन वापस किए गए। इस मौके पर SPH गुरशरणजीत सिंह व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।  इस चित्र में भी एसएसपी अजय गांधी एक अन्य व्यक्ति को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंप रहे हैं। (छाया: सोनू जैसवाल) एसएसपी अजय गांधी एक अन्य मोबाइल मालिक को उसका चोरी/ गुम हुआ मोबाइल फोन सौंपते हुए। (छाया: सोनू जैसवाल) IPS AJAY GANDHI SSP MOGA इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी ने आम जनता को अपील की कि किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करें व किसी शक्की या अनजान व्यक्ति के पास अगर कागजात के बिना मोबाइल फोन है, तो उसकी खरीद न करें। इसके इलावा अगर कहीं भी आपको लावारिस फोन मिलता है, तो उस मोबाइल फोन को उसके असल मलिक या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं ताकि भविष्य में आपको किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने मोबाइल फोन के उपयोग में लाए जा रहे हैं फोन में मौजूद जरूरी डाटा की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी लॉक लगा कर रखने, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी। इसके इलावा उन्होंने उपस्थिति से सरकार के CEIR पोर्टल संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। ताकि किसी भी व्यक्ति को उसका गुम हुआ फोन मिलने में आसानी हो सके। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

मोगा वासियों के दिन की शुरुआत हुई गोलियां की आवाज के साथ !

मोगा 21 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) मोगा वासियों के लिए वीरवार के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। गोलियों की धाएं धाएं ने, एक बार तो लोगों में सहम का माहौल बना दिया था। लेकिन इस सबमें जो अच्छी बात रही, वो ये है कि इसमें हमारी पंजाब पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। व हमले के बावजूद हमारी पुलिस ने मुस्तैदी व बहादुरी दिखाते हुए जहां खुद को तो सुरक्षित रखा ही, वहीं हमलावर को भी उसके अंजाम तक पहुंचा दिया। आखिरकार पुलिस पर ये हमला करने वाला हमलावर कौन था ? पुलिस पर इसने हमला क्यों किया ? कहां घटित हुई ये घटना ? हमलावर द्वारा चलाई गयी गोलियों का परिणाम क्या निकला ? आपके इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ले चलते हैं आईपीएस अधिकारी एसएससी मोगा अजय गांधी के पास :  IPS AJAY GANDHI (SSP MOGA) Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

जेल में बन्द ने ही करवा दिया काण्ड ! पुलिस ने उसके गुर्गों को हथियार सहित किया काबू !!

मोगा 20 नवम्बर (रिक्की आनन्द)  जिला मोगा के थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 13 नवंबर को मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर हुई फायरिंग के मामले को सुलझाते हुए इस संबंधी दो नौजवानों को काबू कर उनके पास से एक देसी पिस्टल 30 बोर, एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किए। आपको बतादें इस सारे घटनाक्रम के पीछे का मास्टरमाइंड, फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है। जिसके खिलाफ राज्य के विभिन जिलों के विभिन पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं। मीडिया से ये जानकारी एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला ने एक पत्रकार वार्ता कर जारी की। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़, थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी हरविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। एसपीडी सिंगला ने बताया कि पिछले सप्ताह 13 नवंबर को शाम 6:50 पर स्प्लेंडर सवार दो अज्ञात लोगों की ओर से मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर के गेट पर उन्हें मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा मेजर सिंह की पत्नी रमनदीप कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अधीन धारा 125, 3(5) BNS, 25/27-54-59 आर्म एक्ट के अतिरिक्त जुर्म में बढ़ौतरी करते हुए 109 BNS, थाना निहाल सिंह वाला दर्ज किया गया था। मामले की अग्रिम जांच में यह बात सामने आई थी कि यह फायरिंग विनय सहोता (19) वासी फिरोजपुर सिटी व जितेंद्र सिंह  (21) वासी गांव महल पुलिस थाना कोट-ई-सेखां, जिला मोगा की ओर से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को इस मामले में नामजद्द कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल 30 बोर व एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किया है। दोषी विनय सहोता उर्फ विनय व जितेंद्र सिंह उर्फ अर्श ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन्होंने मेजर सिंह के घर यह फायरिंग जसपाल सिंह उर्फ जस्सा (24) वासी फिरोजपुर के कहने पर की थी व वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल व मोटरसाइकिल भी इन्हें जसपाल सिंह उर्फ जस्सा ने ही उपलब्ध करवाया था।  जसपाल सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पहले भी काफी मुकदमे दर्ज हैं व इस समय वह फरीदकोट जेल में बंद है। जिसको अब प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया जाएगा। आपको यहां बता दें कि पुलिस द्वारा काबू किए गए विनय सहोता के खिलाफ तो पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। लेकिन जितेंद्र सिंह के खिलाफ जून 2023 में पुलिस स्टेशन मखु, जिला फिरोजपुर में एक मामला दर्ज हुआ था जबकि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जो कि फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है, के खिलाफ पहले से विभिन्न जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

लाइव होकर आत्मदाह की धमकी देना पीड़िता को आया रास ! पुलिस ने किया मामला दर्ज !

मोगा 18 नवम्बर (रिक्की आनंद)  पंजाब के जिला मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला का गांव माछीके इन दिनों सुर्खियों में था। दरअसल पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध माछीके गांव की एक पीड़िता जसप्रीत कौर ने गत दिवस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर उसे इन्साफ न मिलने की सूरत में एसएसपी दफ्तर के आगे आत्मदाह करने की धमकी दी थी। उसने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने व आत्मदाह करने की बात कही थी। पीड़ित महिला जसप्रीत द्वारा सोमवार को अपने निर्धारित समय पर अपने साथियों सहित एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसे समझा बुझाकर यह धरना उठा दिया था कि उसकी फाइल डीए लीगल के पास परामर्श के लिए गई हुई है। आईये पहले आप सुनिए जिला के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव माछीके की पीड़िता जसप्रीत कौर की जुबानी कि आखिरकार किस बात का न्याय वह पिछले लंबे समय से पुलिस से मांग रही थी, जिसके चलते उसे आखिरकार एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की धमकी देनी पड़ी। JASPREET KAUR (VICTIM) (VILLAGE MACHIKE) इसी बीच पुलिस की और से एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह की और से जारी एक वीडियो मीडिया कर्मियों से सांझा किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा मीडिया को इस मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया गया। क्या कहना था एसपी हेड क्वार्टर गुरशरण जीत सिंह का, आईये अब आप वो भी सुनलें :  PPS GURSHARANJIT SINGH, SPH, MOGA लेकिन इधर देर शाम होते होते, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी.ए. लीगल की राय आने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ चुकी थी। जिसके बाद जब थाना प्रभारी निहाल सिंह वाला हरविंदर सिंह से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस संबंधी पीड़िता जसप्रीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पति जसप्रीत सिंह वासी गांव छापा जिला बरनाला के खिलाफ धारा 318, 85, 82 बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।   Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

चोरी के 9 मोटरसाइकिल सहित 3 काबू ! जानो कौन-कौन से मोटरसाइकिल हुए हैं बरामद …………

पुलिस द्वारा बरामद किये गए मोटरसाइकिलों की लिस्ट (छाया: अशोक मौर्य) मोगा 18 नवम्बर (क्राइम रिपोर्टर) जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह व थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को इस संबंधी जानकारी दी। कौन-कौन से मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं, किन व्यक्तियों को काबू किया गया है व कौन-कौन से मामले उन पर पहले से दर्ज हैं, आइये सुनिए पीपीएस अधिकारी रमनदीप सिंह की जुबानी : PPS RAMANDEEP SINGH, DSP SD DHARAMKOT Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

23 वर्षीय युवक के क़त्ल मामले में DSP ने किए एहम खुलासे !

मोगा 17 नवम्बर (रिक्की आनन्द)   जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना में हुए 23 वर्षीय युवक के क़त्ल मामले में चल रही कयास राईयों को उस समय विराम लग गया जब DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर इस मामले में अनेकों एहम खुलासे किये। DSP सिधु ने जहां इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीँ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या क्या किया गया है।  आपको बतादें कि बीती रात जिले के कस्बा बाघापुराना के दलीप बस्ती के 23 वर्षीय विवाहित युवक मनप्रीत का तेजधार हथियारों से बेरहमी से क़त्ल हुआ था। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था। उस वक्त मृतक की एक रिश्तेदार ने मीडिया के समक्ष इस बात पर बल दिया था कि हमलावर 10 से 12 लोग थे, जिन्होंने तेजधार हथियारों से वार कर मनप्रीत को मौत के घाट उतारा है। इस क़त्ल को जहां एक पुरानी रंजिश के साथ तो जोड़ा जा ही रहा था, वहीं इलाकावासी अपने अपने स्तर पर इस क़त्ल के बाद से ही अनेक प्रकार की कयास राईयाँ लगा रहे थे।  लेकिन रविवार दोपहर DSP सब डिवीजन बाघापुराना दलबीर सिंह सिधु ने मीडिया के समक्ष आकर जहाँ इस क़त्ल के कारणों से पर्दा उठाया, वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए क्या कार्यवाही की गई है, व पुलिस के हाथ क्या क्या लगा है। क्या कहना था PPS अधिकारी सिधु का, आईए आप खुद ही सुनलें :  PPS DALBIR SINGH SIDHU (DSP, SD BAGHAPURANA) Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!