दिसंबर महीना चढ़ते ही, कनाडा से, पंजाबियों के लिए आई बुरी खबर !!
मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) दिसंबर का महीना चढ़ते ही कनाडा से विदेशियों के लिए, खासकर भारतीयों के लिए, खासकर पंजाबियों के लिए एक बुरी खबर आई है। 1 दिसंबर, यानी कि आज से कनाडा जाने वाले विजिटर, वर्कर्स व विद्यार्थियों की और से किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए उनकी आवेदन व प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के उन लोगों पर पड़ेगा जो कनाडा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कहीं काम कर रहे हैं। कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ़ इमीग्रेशन रिफ्यूजी व सिटीजनशिप (IRCC) ने अस्थायी (Temporary) निवासियों की और से किए जाने वाले अनेक आवेदनों की फीसों में बढ़ोतरी की है। इसमें अस्थाई निवासी स्थिति के आवेदनों की बहाली (विजिटर, काम काजों व विद्यार्थियों के लिए), कनाडा वापस जाने के लिए आधिकारिक आवेदन, आधिकारिक तौर पर दोबारा बसने के लिए आवेदन व अस्थाई निवासी परमिट (TRP) आवेदन शामिल हैं। और इन सबके आवेदनों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों मैं बढ़ौतरी से पंजाब के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। पंजाबी नौजवान होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित हालांकि अभी तक कनाडा के आई.आर.सी.सी. (IRCC) विभाग ने इन नई फीस को अपने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा गया है कि नई फीसें 1 दिसंबर, यानी कि आज से बढ़ा दी जाएगी। कनाडा इमीग्रेशन माहिरों का कहना है कि कनाडा रोजाना ऐसे कदम उठा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों, खासकर पंजाब के नौजवानों पर पड़ रहा है। वैसे भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कनाडा में कुल 3 लाख 19 हजार 130 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे। दूसरी तरफ सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि वर्ष 2023 में कनाडा सरकार की और से कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को स्टडी वीजा दिया गया था। अब आप ऊपर दिए गए आंकड़ों से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कनाडा सरकार की और से वर्ष 2023 में जारी किए गए कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी वीजा में से अकेले भारत के 3 लाख 19 हजार 130 विद्यार्थी थे। और अगर हम बात भारत के ही विद्यार्थियों की करें, तो इसमें सबसे अधिक संख्या पंजाब के विद्यार्थियों की थी। कनाडा जाने के चाहवान पंजाबी लोग झेलेंगे दोहरी मार आपको बतादें कि कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष का खर्चा 25 से 30 लाख के बीच में आ जाता है। लेकिन कनाडा इम्मीग्रेशन माहिरों के अनुसार कनाडा सरकार की और से विभिन्न आवेदनों की फीसों व उनकी प्रोसेसिंग फीसों में की गई बढ़ौतरी का सीधे असर बड़ी संख्या में पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों व वर्क परमिट पर कनाडा रह रहे लोगों पर पड़ेगा। अब पंजाबियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। क्यूंकि एक तो इस वक्त कनाडा में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, और अब ऊपर से विभिन प्रकार के आवेदनों की फीसों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों में बढ़ौतरी से भारतियों, खासकर पंजाबियों का महंगाई की दोहरी मार झेलना निश्चित है।