logo

General

दिसंबर महीना चढ़ते ही, कनाडा से, पंजाबियों के लिए आई बुरी खबर !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  दिसंबर का महीना चढ़ते ही कनाडा से विदेशियों के लिए, खासकर भारतीयों के लिए, खासकर पंजाबियों के लिए एक बुरी खबर आई है। 1 दिसंबर, यानी कि आज से कनाडा जाने वाले विजिटर, वर्कर्स व विद्यार्थियों की और से किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए उनकी आवेदन व प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के उन लोगों पर पड़ेगा जो कनाडा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कहीं काम कर रहे हैं।  कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ़ इमीग्रेशन रिफ्यूजी व सिटीजनशिप (IRCC) ने अस्थायी (Temporary) निवासियों की और से किए जाने वाले अनेक आवेदनों की फीसों में बढ़ोतरी की है। इसमें अस्थाई निवासी स्थिति के आवेदनों की बहाली (विजिटर, काम काजों व  विद्यार्थियों के लिए), कनाडा  वापस जाने के लिए आधिकारिक आवेदन, आधिकारिक तौर पर दोबारा बसने के लिए आवेदन व अस्थाई निवासी परमिट (TRP) आवेदन शामिल हैं। और इन सबके आवेदनों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों मैं बढ़ौतरी से पंजाब के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।  पंजाबी नौजवान होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित  हालांकि अभी तक कनाडा के आई.आर.सी.सी. (IRCC) विभाग ने इन नई फीस को अपने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा गया है कि नई फीसें 1 दिसंबर, यानी कि आज से बढ़ा दी जाएगी। कनाडा इमीग्रेशन माहिरों का कहना है कि कनाडा रोजाना ऐसे कदम उठा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों, खासकर पंजाब के नौजवानों पर पड़ रहा है। वैसे भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कनाडा में कुल 3 लाख 19 हजार 130 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे। दूसरी तरफ सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि वर्ष 2023 में कनाडा सरकार की और से कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को स्टडी वीजा दिया गया था। अब आप ऊपर दिए गए आंकड़ों से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि  कनाडा सरकार की और से वर्ष 2023 में जारी किए गए कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी वीजा में से अकेले भारत के 3 लाख 19 हजार 130 विद्यार्थी थे। और अगर हम बात भारत के ही विद्यार्थियों की करें, तो इसमें सबसे अधिक संख्या पंजाब के विद्यार्थियों की थी।  कनाडा जाने के चाहवान पंजाबी लोग झेलेंगे दोहरी मार  आपको बतादें कि कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष का खर्चा 25 से 30 लाख के बीच में आ जाता है। लेकिन कनाडा इम्मीग्रेशन माहिरों के अनुसार कनाडा सरकार की और से विभिन्न आवेदनों की फीसों व उनकी प्रोसेसिंग फीसों में की गई बढ़ौतरी का सीधे असर बड़ी संख्या में पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों व वर्क परमिट पर कनाडा रह रहे लोगों पर पड़ेगा। अब पंजाबियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। क्यूंकि एक तो इस वक्त कनाडा में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, और अब ऊपर से विभिन प्रकार के आवेदनों की फीसों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों में बढ़ौतरी से भारतियों, खासकर पंजाबियों का महंगाई की दोहरी मार झेलना निश्चित है।

‘निष्काम सेवा भाव’ ने गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती पर बांटी 555 कोटियां !

मोगा 23 नवम्बर (अशोक मौर्य)  शहर की समाज सेवी संस्था ‘निष्काम सेवा भाव’ की और से आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए व श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती को समर्पित 555 जरूरतमन्द लोगों को कोटियां व जर्सियां वितरित की गई। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस साधारण लेकिन प्रभावशाली समागम में आईएमए मोगा के अध्यक्ष, एमडी मेडिसिन डा. संजीव मित्तल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिन्होंने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यक्रम पूरे शहर में आयोजित होने की बात कही। ताकि ग़रीब एवं ज़रूरतमंद बच्चों को इस ठंड के मौसम में कोटियां व जर्सियों के माध्यम से राहत मिल सके। इस चित्र में समागम में उपस्थिति दिखाई दे रही है। (छाया: अशोक मौर्य) कार्यकर्म के विशेष मेहमान धर्मपाल सिंह निहाल सिंह वाला ने कहा जिस तरह गुरु नानक देव जी हर समय तेरह तेरह तोलते थे, उसी तरह असली निष्काम सेवा भाव यही है, जो कि इस रूप में जरूरतमंदों को कोटियाँ दे रही है। जिससे सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट बोधराज मजीठिया ने की। मजीठिया ने कहा कि निष्काम सेवाभाव, नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कार्य करती है। इस अवसर पर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा एवं धर्म जागरण पंजाब के संयोजक के प्रमुख राम गोपाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सेवा कार्यों से समाज में ‘देने’ की भावना पैदा होती है। इस समागम में कुल 300 जरूरतमंद रिक्शा चालकों को जैकेट एवं 255 बच्चों को कोटियां वितरित की गई। आपको यहाँ बतादें कि ‘निष्काम सेवा भाव’ संस्था के कोषाध्यक्ष व इस समागम के प्रकल्प प्रमुख जसपाल सिंह मोगा नेअपनी और से 15000 रु का, डा संजीव मित्तल ने 11000 रु का जबकि नीरज ढंड ने 5100 रु का मूलयवान सहयोग दिया। इस कार्यकर्म में गुरचरण सिंह मैहना, बलजिंदर सिंह ए.एस.आई., सतनाम सिंह जीता (कनाडा), नवनीत ढंड, मनमोहन जिन्दल, मंजीत कांसल, परशोतम लूम्बा, विशाल लूंबा, भूपिंदर सिंह, रसाल सिंह रंधावा, इदरबीर सिंह बिट्टू, सतवीर सिंह बाबू, नायब सिंह आदि ने उपस्थित होकर इसे एक सफल कार्यकर्म बनाया। संस्था के महासचिव चरणजीत सिंह झण्ड़ेयाना ने बखूबी मंच का संचालन किया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम तहत हुआ बच्ची के दिल का मुफ्त ऑपरेशन !

मोगा 22 नवम्बर (अशोक मौर्य) सिविल अस्पताल मोगा की आर.बी.एस.के टीम की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर के दिल का मुफ्त ऑपरेशन फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से सफलतापूर्वक करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर अजय खुराना ने बताया कि आरबीएसके टीम मोगा की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों की, की गई सेहत जांच में पाया गया था कि सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर को चलने में तकलीफ है व उसे ज्यादा सांस भी चढ़ता है। अग्रिम जांच दौरान पाया गया कि इस बच्ची को दिल की बीमारी है। जिसके बाद आरबीएसके की मोगा टीम की ओर से मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। व आरबीएसके टीम और जिला स्कूल हेल्थ कोऑर्डिनेटर सुखबीर सिंह के सहयोग से इस बच्चे के दिल का ऑपरेशन सेहत विभाग की ओर से बच्चों के इलाज के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से बिल्कुल मुफ्त करवाया गया। और ये एक सफल ऑपरेशन रहा। आरबीएसके की टीम की ओर से प्रियंका का ऑपरेशन के बाद उसका हाल-चाल भी पुछा गया।  इस मौके पर सीएमओ मोगा डॉक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि सेहत विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत जीरो से 18 साल के बच्चों की 30 भयानक बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए आरबीएस के टीम की ओर से आंगनबाड़ियों के स्कूलों में जाकर सेहत जांच की जाती है और कोई घातक बिमारी वाला माला विद्यार्थी मिलने पर, उसका हल किया जाता है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आरबीएस के टीम मोगा से संपर्क करने की अपील की। ताकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जरूरतमन्द बच्चों का उच्च स्तर के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव हो सके। इस अवसर पर आरबीएस के टीम के मेंबर डॉक्टर अजय खुराना, राजेंद्र कौर व बच्ची के माता-पिता भी हाजिर थे। 

‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी’, PSDT के क्रियान्वयन में करेगी पूर्ण सहयोग : सीए प्रेम सिंघल

मोगा 22 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  ‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी ने असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) मोगा पूनम गर्ग को पंजाब विकास कर (Punjab State Development Tax – PSDT) के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन में अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है’। इन बात का खुलासा सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। सीए प्रेम सिंघल ने बताया कि शुक्रवार को मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों की AETC मोगा पूनम गर्ग के साथ एक विशेष बैठक हुई, जिसमें AETC मोगा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी से PSDT को लागू करने में अपनी एहम भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही AETC पूनम गर्ग ने मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों को करदाताओं के बीच इस कर से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।  POONAM GARG (AETC MOGA) AETC मैडम पूनम गर्ग ने PSDT संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब विकास कर एक महत्वपूर्ण राजस्व संग्रह योजना है, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य के समग्र विकास और प्रगति के लिए आर्थिक संसाधन जुटाना है। यह कर मुख्य रूप से उन नागरिकों से वसूला जाएगा, जो आय के एक निश्चित स्तर को पार करते हैं। PSDT के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा। AETC पूनम गर्ग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि PSDT के क्रियान्वयन में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे करदाताओं और प्रशासन के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से न केवल करदाताओं को उनके दायित्वों को समझने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सुनिश्चित होगा कि वे सही समय पर कर का भुगतान करें। AETC मोगा पूनम गर्ग ने उम्मीद जताई कि मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सहयोग से PSDT का क्रियान्वयन न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे करदाताओं और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। बैठक में, सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल, अध्यक्ष सीए अशोक अग्रवाल, सचिव सीए नरहरी भूषण ने AETC मैडम पूनम गर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी सोसाइटी न केवल PSDT के क्रियान्वयन में प्रशासन का समर्थन करेगी, बल्कि करदाताओं को उनके दायित्वों को समझाने और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी। इस बैठक में सोसाइटी के अन्य ओहदेदार व सदस्य जिनमें संयुक्त सचिव सीए प्रीति गुप्ता, सीए पवन गुप्ता, सीए रोहित सिंगला, सीए दिक्षित गर्ग, सीए विशाल मित्तल और सीए विवेक गुप्ता शामिल थे। जबकि विभाग की और से मैडम AETC पूनम गर्ग के इलावा ETO चमन लाल सिंगला व ETO महेश गर्ग भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सोसाइटी के सभी सदस्यों ने PSDT की सफलता के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।  

पुलिस ने जनता की सुरक्षा के लिए शुरू किये नए वाहन ! विधायक लाडी ने दिखाई झंडी !!

मोगा 21 नवम्बर (अशोक मौर्य) सब डिवीजन धर्मकोट के क्षेत्र में आम लोगों के लिए ट्रैफिक की समस्या व उनकी सुरक्षा, इलाका निवासियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थी। जिसके चलते सब डिवीजन धर्मकोट में पुलिस द्वारा अनेक वाहनों की शुरुआत की गई है। जो कि इलाके में 24 घंटे पैट्रोलिंग करेंगे।  इन वाहनों को विधानसभा हल्का धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस व डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी, मीडिया के रूबरू भी हुए। क्या कहना था विधायक लाडी का, आइए आप खुद ही सुनलें :  DAVINDERJIT SINGH LADDI DHOS (MLA DHARAMKOT)

पंजाबी ने अमेरिका की धरती पर लहराया तिरंगा ! 3 गोल्ड मैडल किए अपने नाम !!

इस तस्वीर में भी हरविंदर सिंह सलहीना विजेता अमन प्रकाश टोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। (छाया : खेल संवाददाता) मोगा 19 नवम्बर (खेल संवाददाता)   पिछले दिनों अमेरिका के लॉस विंग में हुई दुनिया की नंबर वन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक पंजाबी ने देश का मान रखते हुए 90 किलोग्राम के वर्ग में परचम लहराते हुए 3 गोल्ड मैडल अपने नाम कर अमेरिका की धरती पर तिरंगा फहरा दिया। आईबीएफ के एशिया अध्यक्ष व स्ट्रांग मैन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सलहीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सारे देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वे भारत से अपनी टीम लेकर पहुंचे थे। जिसमें भारत के खासकर पंजाब के अबोहर शहर के अमन प्रकाश टोनी ने 90 किलो भार वर्ग के मास्टर में हिस्सा लिया तथा एक के बाद एक, कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किये। सलहीना ने कहा कि टोनी ने जहां अमेरिका में इतिहास रचा, वहीं उसने 2025 में होने वाली ओलंपियन के लिए भी क्वालीफाई किया है। सलहीना ने कहा कि खेलें मनुष्य जीवन का जरूरी अंग है व पंजाबियों की विशेष पहचान है।पंजाबियों ने खेल जगत में बड़े मुकाम हासिल करके दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है, जिसके लिए वे खिलाड़ियों को बधाई देते हैं।  

विधायक डा. अमनदीप ने युवक को सौंपा तरस के आधार पर नौकरी का नियुक्ति पत्र !

मोगा, 18 नवंबर (मुनीश जिन्दल) :  “पंजाब की भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार तरस के आधार पर मृतक के परिजनों को नौकरी देकर उनके दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ी है तथा उनकी हर समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करने को तत्पर रहती है।” उक्त विचार विधानसभा हल्का मोगा से विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास स्थान पर जिला परिषद मोगा के अंतर्गत पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह में सफाई सेवक अमरजीत सिंह की मृत्यु उपरांत उसके बेटे को सफाई सेवक की आसामी का नियुक्ति पत्र देकर उसका मुंह मीठा करवाने के अवसर पर प्रकट किए।  हलका  विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मृतक कर्मचारियों के परिजनों को तरस के आधार पर नौकरी देने बारे गठित विभागीय  चुनाव कमीशन की गत दिवस बैठक हुई। जिसमें अमरजीत सिंह सफाई सेवक पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह, जिला परिषद मोगा, जिसकी कि 30 दिसंबर 2019 को सेवा के दौरान मौत हो गई थी, के बेटे अंग्रेज सिंह निवासी लंडेके को पंजाब सरकार की मंजूरी उपरांत तरस के आधार पर उसे जिला परिषद मोगा के तहत पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह में सफाई सेवक की आसामी पर रैगुलर तौर पर नियुक्ति करने की मंजूरी देकर आज उसे नियुक्ति पत्र  सौंपा।  उन्होंने मृतक अमरजीत सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह का मुंह मीठा करवाते हुए उसको अपना कार्य पूरी तनदेही से करने को प्रेरित किया। इस मौके पर  मृतक के बेटे अंग्रेज सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व विधायक डा. अमनदीप का धन्यवाद करते कहा कि वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर, जो उन्हें जिम्मेवारी व कार्य सौंपा गया है, वह उसे पूरी निष्ठा, लगन, तन, मन से करेगा।

दिवाली की रात स्वाहा हुई दुकानें पुनः हुई तैयार ! श्री सुखमनी साहिब के पाठ से, नई पारी की शुरुआत !!

इस मौके पर सम्बोधित करती विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा। (छाया : अशोक मौर्य) मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) :   दिवाली की रात स्वाहा हुई छह दुकानें बनकर पुनः तैयार हो गयी हैं।  जिसके बाद दुकानदारों ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ से अपनी नई पारी की शुरुआत की। आपको ज्ञात हो होगा कि दीपावली की रात पुरानी सब्जी मण्डी में 6 दुकानों को लगी आग से दुकानदारों का सारा कपड़ा, रैडीमेड, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जिस कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ था। उस वक्त विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी दुकानों को बनवाने में हर संभव कोशिश करेंगी। जिसके चलते उन्होंने अपनी तरफ से तथा समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की थी।  जिसके बाद अनेक संस्थाएं, पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे भी आई तथा उन्होंने अपनी सामर्था अनुसार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। इधर विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने भी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुकानें दोबारा बनवाने में अपना योगदान डाला। जिसके पश्चात अब दुकानें तैयार होने के बाद पीड़ित दुकानदारों ने श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए तथा सरबत के भले की अरदास की। इस मौके पर विधायक डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ितों को सहयोग करने वाले लोगों व संस्थाओं का धन्यवाद किया।  विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सन्मानित करते दूकानदार। (छाया : अशोक मौर्य) इस धार्मिक समागम में मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, पार्षद साहिल अरोड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, रोशन लाल चावला, आप महिला विंग नेता लवली सिंगला, राकेश सितारा, पंकज बासंल, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, पिंटू तायल व समूह सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिप्टी कमीश्नर सारंगल गंभीर  जिले में वर्ष 2023 में हुए 198 सड़क हादसों में 172 लोगों ने गंवाई अपनी जान  रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल गंभीर दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए एक के बाद एक कठोर फैंसलों की झड़ी लगाते हुए वाहन चालकों की और से सड़क सुरक्षा नियमों को यकीनी बनाने का आदेश दिया। जिससे कि जिले में जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो आएगा ही, वहीं आम लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनेगी। इस मीटिंग में जहाँ पंजाब राज्य रोड सेफ्टी काउंसिल के संयुक्त निदेशक ट्रैफिक देसराज ने विशेष तौर पर शिरकत की, वहीँ मीटिंग में एडीसी डी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल व एडीसी जनरल मैडम चारुमीता के इलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।  चिन्तन योग्य :  आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2023 में जिला मोगा में 198 सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रोजाना 14 व देश में रोजाना 474 व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इन आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी अपील की कि वह आगामी धुंध के मौसम के दौरान सड़क सुरक्षा को नियमों की पालना करने को यकीनी बनाए और अगर उनके ध्यान में कोई सड़क हादसा आता है तो जख्मी व्यक्ति की मौके पर मदद करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाए  क्या है डिप्टी कमिश्नर की योजना :  जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। जिसके अधीन जहां ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, वही बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए प्रयास भी किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर सारंगल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस वालों ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे का कारण शराब का सेवन करके वाहन चलाना है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने कहा कि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव ‘ वालों के सदा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवाजाई को आसान करने के लिए फ़ुटपास तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी ज्यादा को नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को उत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बसें बिना कागजों के चलती हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए। सड़क किनारे अनचाहे पौधों की तुरंत सफाई करवाई जाए। बिजली के खंबे ट्रैफिक लाइटों तथा पेड़ों की मरम्मत करवाई जाए। धुंध के संकेत संबंधी वाहनों की हेडलाइट, पार्किंग लाइट व फोग लाइटों की लगातार चेकिंग की जाए। सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग न होने दी जाए। नगर निगमन को हिदायत की गई कि सड़कों पर घूमते गोधन के गले में रिफ्लैक्टर डाले जाए। सेहत विभाग को हिदायत की गई कि हर महीने वाहन चालकों की नजर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को सड़क पर पड़े खड्डे तथा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान करने की हिदायत की ताकि उन्हें समय रहते उन्हें दुरुस्त करवाया जा सके।  ‘हिट एंड रन’ मामलों का जल्द होगा निपटारा : उन्होंने उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि अगर उनके पास कोई पैंडिंग ‘हिट एंड रन’ मामले हैं, तो उन्हें तुरंत क्लियर किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोगा में ट्रैफिक प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए उपस्थित अधिकारियों से लिखित सुझाव भी मांगे ताकि भविष्य में उन पर काम किया जा सके।  

शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओ को लेकर धर्म रक्षा सेवा मंच ने एस.एस.पी. को दिया ज्ञापन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  धर्म रक्षा सेवा मंच ने शहर में बढ़ती लूटपाट, मोबाइल व चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर एस.एस.पी. अजय गांधी को एक मांग पत्र सौंपा। धर्म रक्षा सेवा मंच के प्रधान सोनू अरोड़ा की अगुवाई में लूटपाट के शिकार लोग एस.एस.पी. गांधी को मिले और उन्हें शहर में बढ़ती वारदातों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान सोनू अरोड़ा और महासचिव नानक चोपड़ा ने बताया कि लोगों का खास करके महिलाओं और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो चुका है। पिछले दिनों से मोटर साइकिल चोर, दुकानों पर चोरी, महिलाओं से चैन स्नैचिंग और रात में काम से घर लौटने वालों के साथ लूटपाट की वारदातों को रोज अंजाम दे रहे हैं। पुलिस थाने जाने पर ये बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों की बहुत कमी है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अनेक स्थानों पर पी.सी.आर. की तैनाती भी कम है। अब तो लगता है कि चोर, लुटेरों के मन से पुलिस का खौफ खतम हो चुका है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रधान सोनू अरोड़ा ने मांग की कि शहर में चौबीस घंटे पी.सी.आर. की तैनाती की जाए और बंद पड़े सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू करवाया जाए और पुलिस कर्मचारी बहाने बाजी बंद कर पीडि़तों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने को यकीनी बनाएं। तभी चोर लुटेरों पर काबू पाया जा सकता है। सोनू ने एस.एस.पी. को शहर में हुई चोरी की घटनाओं की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी दिखाई। तो एस.एस.पी. ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ितों की दरख्वास्त को एसपीडी बाल कृष्ण को मार्क करते हुए उन्हें तुरंत इस संबंधी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसएसपी ने विशवास दिलाया कि शहर में अमन चैन की बहाली के लिए, जो भी जरूरी होगा, वो करवाई की जाएगी और चोर लूटेरो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। इस मौके पर सोनू अरोड़ा ,नानक चोपड़ा ,परषोतम शर्मा उपस्थित थे।