सामूहिक कन्यादान समागम के लिए, दानी सज्जन सहयोग करें : राजेश अरोड़ा !!
मोगा, 30 मार्च (मुनीश जिन्दल) समाज भलाई व धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रहने वाली शहर की प्रमुख समाज सेवी संस्था अनमोल वैल्फेयर क्लब की ओर से 6 अप्रैल को माघी पैलेस मोगा में करवाए जा रहे सामूहिक कन्यादान समागम के आज निमंत्रण कार्ड अध्यक्ष राजेश अरोड़ा की अगुवाई में समाजसेवी विक्रम कलसी, विकास गुप्ता को भेंट किए गए। इस मौके पर क्लब के अक्षय गुलाटी, प्रिंस गाबा, अमन मेहंदी, जगचनन जग्गी मौजूद थे। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि सामूहिक कन्यादान समागम की तैयारियां हेतु पदाधिकारियों की ड्यूटियां नियुक्त कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान दिया जाएगा। उन्होंने दानी सज्जनों को इस नेक कार्य में सहयोग देने की अपील की।