logo

General

गांव निधावाला में बाबा जी की याद में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित ! विधायक अमनदीप ने की शिरकत !!

मोगा, 15 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) :  मोगा जिले के गांव निधावाला में समूह एन.आर.आई, ग्राम पंचायत व नगर निवासियों के सहयोग से बाबा रोडा दास जी व बाबा रौला दास जी की याद में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रीबन काट कर किया। जिसके उपरांत उन्होंने खिलाडिय़ों से जान पहचान कर कबड्डी टूर्नामेंट शुरू करवाया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में विधायक डा. अमनदीप कौर ने खिलाडिय़ों को कोई भी खेल खेलते समय खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाडियों सहित वहां उपस्थिति से नशों जैसी कुरीतियों से कोसों दूर रहने की अपील की। उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते टूर्नामेंट कमेटी व ग्राम पंचायत को कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करके नौजवान पीढ़ी को खेलों की तरफ जोडऩे व उत्साहित करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत व टूर्नामेंट कमेटी द्वारा विधायक डा. अमनदीप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की टीमों ने भाग लेकर कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एन.आर.आई, ग्राम पंचायत निधावाला के अलावा नगर निवासी तथा आम आदमी पार्टी के वालंटियर उपस्थित थे। 

लाइव वीडियो ! 8 आवारा कुत्तों ने बजुर्ग को 25 जगह पर नोचा !!

14 दिसंबर, जालंधर/ मोगा (गौरव सिद्धू) पहले आप जरा इस रूह कंपाने वाली लाइव वीडियो पर एक नजर डाल लें :  दिन : शनिवार, समय : सुबह 8 बजे, एक महिला गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर अकेली घर लौट रही थी। इस 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के जहन में भी नहीं था, इसके साथ आगे क्या घटने वाला है। अचानक कहीं से एक एक करके 8 आवारा कुत्ते (स्ट्रीट डॉग्स) उसे चारों तरफ से घेर कर हमला बोल देते हैं। आपने अपनी स्क्रीन पर साफ़ देखा कि किस प्रकार महिला कुत्तों का सामना करते-करते सड़क पर भी गिर जाती है। लेकिन फिर वो अपनी चुन्नी को हथियार बनाकर उन कुत्तों का डटकर सामना करती है। लेकिन एकाएक कुत्तों का झुण्ड उक्त महिला पर दोबारा हावी हो जाता है। और उसे पुनः सड़क पर गिराने में कामयाब हो जाते हैं। जिसके बाद कुत्ते महिला को घसीट कर एक और ले जाते हैं। इसी बीच जहां कुत्ते, बुजुर्ग के शरीर पर 25 से ज्यादा स्थानों पर काट लेते हैं, वहीं महिला के जमीन पर गिरने से भी उसके सिर में चोट लग गई। जिसके बाद अचानक से अपनी छत्तों पर धूप का आनंद ले रहे इलाकावासियों की निगाह इस खौफनाक मंजर पर पड़ती है, व वे लोग कड़ी मुशक़्क़त के बाद कुत्तों को वहां से भगाते हैं। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया गया। और जब महिला को स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, तो मामला डॉग बाइट का होने के चलते, उसे सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया। फिलहाल ये मामला पंजाब के जालंधर शहर का है। जालंधर के सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास ये घटना घटी है। लेकिन ये आलम मात्र जालंधर तक सीमित नहीं है। पंजाब के अनेकों जिलों में ऐसी खौफनाक घटनाएं घटित हो चुकी हैं और नगर निगमों व नगर काउंसिल की लापरवाही के चलते घट भी रहीं हैं। अगर हम बात अकेले जिला मोगा की भी करें, तो मोगा में भी अनेक स्थानों पर कुत्तों का आतंक साफ़ देखा जा सकता है। जिसके चलते अकेले व्यक्ति का उन इलाकों से गुजरना, मौत को दावत देने से कम नहीं है। ये कोई पहला मामला नहीं है, कि जब आवारा कुत्तों ने किसी को बुरी तरह से नोचा हो। अनेकों लोग तो इन कुत्तों के काटने से या तो पागल हो चुके हैं या अपनी जान भी गंवा चुके हैं।  अब कुत्तों का आतंक आपके सामने है, लेकिन अब बारी संबंधित जिलों के नगर निगम या नगर काउंसिल की है, कि वो इंसानी जीवन की कीमत समझते हुए कब अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाते हुए आम लोगों को इन आवारा कुत्तों के कहर से मुक्ति दिलाएंगे। 

गांव साफूवाला के खेल प्रेमियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन !!

मोगा, 13 दिसंबर (अशोक मौर्या)  मोगा हलके के गांव साफूवाला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रीबन काटकर व खिलाडिय़ों से जान पहचान करके किया। इस मौके पर सरपंच जगजीत सिंह, गांव सोसन के सरपंच गुरवंत सिंह, डा. लखवीर सिंह, केवल सिंह, सुखजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हर्शप्रीत सिंह, चंद सिंह उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के दौरान विधायक डा. अमनदीप ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि नौजवानों का खेलों की ओर रुझान देखकर बड़ी खुशी होती है। उन्होंने नौजवानों को खेलों में हिस्सा लेने को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा भी खेलों में हिस्सा लेने के लिए नौजवानों की समय-समय पर खेल वतन पंजाब की खेलों का आयोजन जारी रहता है। इस टूर्नामेंट दौरान विभिन्न गांवों से क्रिकेट की टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर इस टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह, दोशाला व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। 

400 बी.पी.एल. परिवारों के बच्चों को स्कालरशिप राशि वितरित !!

समागम में बी.पी.एल. परिवार की एक बच्ची को स्कॉलरशिप सौंपते विधायक अमनदीप अरोड़ा (अशोक मौर्य) मोगा, 12 दिसंबर (अशोक मौर्य) : श्रीराम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से चलाए गए श्री राम सेवा संकल्प अभियान के तहत स्थानीय चिंतपूर्णी धर्मशाला में एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें 400 के करीब बी.पी.एल. परिवारों के बच्चों को चार हजार रुपए वार्षिक स्कालरशिप वितरित की गई। इस समागम में विधायक डा. अमनदीप कौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जिनका जोनल  हैड सिकंदर सिंह सेखों, रिजनल बिजनेस हेड सरदारी लाल, मोगा ब्रांच हेड जगमीत सिंह मान ने फूलों के बुके देकर स्वागत किया। इस समागम में आप के एस.सी.विंग के नेता प्यारा सिंह, कंपनी के मोगा कलेक्शन हेड हरी कृष्ण गुंबर, सुरिंदर शर्मा ब्रांच मैनेजर, बाघापुराना ब्रांच हेड नीरज अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर जोनल कलेक्शन हैड सिकंदर सिंह सेखो, रिजनल बिजनेस हेड सरदारी लाल, मोगा ब्रांच हेड जगमीत सिंह मान तथा सुरिंदर शर्मा ब्रांच मैनेजर ने कंपनी की ओर से समाज सेवा में किए जा रहे प्रकल्पों के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं कंपनी द्वारा लोगों को मुहैया करवाई जाने वाली स्कीमों बारे भी विस्तार से अवगत करवाया गया। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा ऐसे सेवा के प्रकल्पों को निरंतर जारी रखने को प्रेरित किया। समागम के अंत में कंपनी की ओर से आए मुख्यतिथियों को स्मृति चिन्ह, दोशाला देकर सम्मानित किया गया।

अमिट यादें छोड़ गया सृजना एवं संवाद साहित्य सभा का ये समागम !!

मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  सृजना एवं संवाद साहित्य सभा रजिस्टर्ड की मोगा इकाई की ओर से साहबजादों की शहादत को समर्पित पहला सालाना समागम करवाया गया। स्थानीय संतोष सेठी हाल शहीदी पार्क में हुए इस समागम में विभिन्न वर्गों के, जिनमें तीसरी से पांचवी, छेवीं से आठवीं, नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य कला एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर जिनमें कहानी रचना, कविता उच्चारण, कविता गायन, भाषण मुकाबले, ड्राइंग एवं पेंटिंग व सुंदर लिखाई आदि  पर मुकाबले करवाए गए।  समागम की विशेष मेहमान, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त परमजीत कौर व एस.डी. कालेज की साबका प्रिंसिपल डॉ नीना गर्ग को सन्मानित करते संस्था के ओहदेदार। सृजना एवं संवाद साहित्य सभा की प्रधान व सीआरओ के महिला विंग की राज्य सचिव डॉक्टर सरबजीत बराड़ ने समागम संबंधी जाकारी देते हुए बताया कि समागम में डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की जबकि मैडम कमलजीत कौर सिद्धू, केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सरपरस्त मैडम परमजीत कौर, डॉ नीना गर्ग, सरकारी हस्पताल के नर्सिंग स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मैडम कमलजीत कौर बतौर विशेष मेहमान हाजिर हुए। इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग से संबंधित साहित्यकार बलदेव सिंह सड़कनामा, डॉक्टर सुरजीत बराड़, गुरमेल सिंह बौडे, हरनेक रोडे, के एल गर्ग, स्वर्ण सिंह डाला आदि ने भी उपस्थित होकर चार चांद लगाए। इस समागम में संस्था के  सचिव गुरविंदर कौर गिल, उप प्रधान परमिंदर कौर, जसप्रीत बब्बू मीडिया इंचार्ज, प्रिंसिपल कोच जसकरण सिंह, प्रेम भूषण गुप्ता, मैडम मीणा शर्मा, रुपिंदर कौर, खजांची, हरप्रीत सिंह, मीडिया इंचार्ज अमनदीप कौर ड़गरू, निंदरजीत मोगा, सी.आर.ओ के पंजाब प्रधान पंकज सूद, स्त्री विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सूद, विकास कपूर, काजल कपूर, आशीष आशु चोपड़ा, भवदीप कोहली, शबनम मंगला, महिंदर प्रधान, हरफूल सहगल भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था की बरनाला ब्रांच की सरपरस्त अंजना मैनन, उप प्रधान मनदीप भदौड़ ने भी बड़ी संख्या में अपनी टीम सहित समागम में शिरकत की। इन मुकाबलों में पहले तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस समागम में रिफ्रेशमेंट पावर सोलर सिस्टम, कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब व रैड सफायर इमिग्रेशन की और से संयुक्त रूप से दी गई। 

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर अब एक पुल मोगा में भी !! — विधायक अमनदीप ने किया रस्मी उद्द्घाटन !!

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर बने पुल का उद्घाटन करती विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ! (अशोक मौर्य) मोगा, 9 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  ‘मोगा के नेचर पार्क का कश्मीर वैली पुल, जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की सुंदरता की झलक पेश करता है। जिसके चलते ये पुल सैरगाह प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसके लिए नेचर पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने वाले सैरगाह प्रेमी बधाई के पात्र हैं’। उक्त विचार विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नेचर पार्क में नए बनाए गए कश्मीर वैली पुल के शुभारंभ मौके प्रकट किए। इससे पहले विधायक डा. अमनदीप का नेचर पार्क में पहुंचने पर गुरु नानक स्पोर्ट्स एकेडमी के महासचिव व सैरगाह प्रेमी डा.शमशेर सिंह मट्टा जौहल व आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग सहित अन्य अनेक सैरगाह प्रेमियों ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया।  नेचर पार्क में बने कश्मीर वैली पुल की तस्वीर। (अशोक मौर्य) इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि शहर निवासियों को सुबह व सांय की सैर करने के लिए सैरगाह प्रेमियों द्वारा विशेष प्रयास करके पार्क को सुंदर रूप दिया गया है। उन्होंने सैरगाह प्रेमियों को भी पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने की अपील की। उन्होंने पार्क में किसी भी किस्म की सहायता का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर शमशेर सिंह मट्टा व प्रवीण गर्ग ने कहा कि नेचर पार्क को और भी खूबसूरत बनाना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्क में कश्मीर घाटी जैसे पुल का निर्माण करके उसके आसपास हरियावल के अलावा सुंदर दृश्य देखकर सैरगाह प्रेमी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को बहुत खूबसूरत तोहफा मिला है, जहां बैठकर मन को सुकून मिलता है तथा उनकी ओर से वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु अपने समाज सेवा के प्रकल्पों को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, समाज सेवी रिशू अग्रवाल, पार्षद भरत गुप्ता, प्रदीप शर्मा नैस्ले, पूर्व पार्षद जगदीश छाबड़ा, राजवीर गिल, काका बलखंडी, प्रदीप शर्मा, राजदेव, मनमोहन सिंह बिंद्रा, डा. मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, दीपू सहोता आदि उपस्थित थे।

विधायक अमनदीप ने तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान करवाया शुरू !! 

मोगा, 8 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  नैशनल प्लस पोलियो अभियान के तहत 8 से 10 दिसंबर तक शुरू हुई मुहिम जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के जिला मगा के बच्चों को बूंदे पिलाई जानी है, की शुरूआत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़़ा ने करवाई। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, एस.एम.ओ. डा. गगनदीप सिंह मौजूद थे। इस मौके पर डा. गगनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जिले में पोलियो बूंदे पिलाई जा रही है। सेहत विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पोलियो बूंदों से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो मुहिम के तहत जिले में आज 395 बूथों पर बच्चो को पोलियो बूंदे पिलाई गई। 9 व 10 दिसंबर को सेहत विभाग की 588 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी। इस काम को सफलता पूर्वक करने के लिए ए.एन.एम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सेहत वालंटियर सहयोग कर रहे हैं। जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक सिंगला ने कहा कि इस पलियो मुहिम के दौरान जिले के विभिन्न ब्लाकों व शहरी क्षेत्र में टीमों को जागरूक किया गया है, ताकि हर बच्चे तक पोलियो रहित बूंदे पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जनतक स्थानों पर 16 ट्रांजिस्ट टीमों व 21 मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी तथा दूर दराज के इलाकों में बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने के लिए मोबाईल टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए 79 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों व समाज सेवी संस्थाओं को इस मुहिम दौरान अपना सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर हरजीत सिंह, सोशल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश, वीशू नै्ले, अमृत शर्मा कोआडीनेटर आदि मौजूद थे।

फुकेट (थाईलैंड) इसके लिए भी है विश्व विख्यात !! अगर मौका मिला, तो छोड़ना मत ये चीज !!

फुकेट (थाईलैंड)/ मोगा 8 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  दोस्तों वैसे तो थाईलैंड खासकर ‘फुकेट’ अनेक चीजों के लिए विश्व भर में मशहूर है। लेकिन आज हम जो नजारे नीचे आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर जहां आपके मुंह में पानी तो आएगा ही, यकीनन आप ये भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि हां जनाब, फुकेट, थाईलैंड इसके लिए भी मशहूर है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं फुकेट में मिलने वाले फलों की। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन नीचे जो रिकॉर्डिंग हम आपको, आपकी स्क्रीन पर दिखाएंगे, वह इस बात का जीता जागता सबूत है कि फलों की जो क्वालिटी फुकेट में मिलती है, वो विश्व के चुनिंदा देशों में ही मिलती है। जैसे कि हम जानते हैं कि फुकेट खुद एक द्वीप है, जो की अन्य अनेक द्वीपों से घिरा हुआ है। शायद ये फुकेट व आस पास के पानी का ही परिणाम है कि वहां इतने विश्व ख्याति क्वालिटी के फल मिलते हैं। यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि विषय भर में इन फलों का कोई मुकाबला नहीं है। अब क्या क्वालिटी है फुकेट, थाईलैंड के फलों की, अब इस वीडियो को देखकर आप खुद ही उनका आनंद लें और अंदाजा भी लगा लें :  WORLD FAMOUS FRUIT MARKET OF PHUKET, THAILAND

100 दिन टीबी मुहिम का, जागरूकता रैली के साथ आगाज़ !!

मोगा 7 दिसंबर (अशोक मौर्य)  100 दिन टीबी मुहिम का आगाज़ स्थानीय सरकारी हस्पताल से एक जागरूकता रैली के साथ किया गया। जिसे डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न नर्सिंग स्कूलों के विद्यार्थियों, टीबी विजेता, टीबी स्टाफ व एन.जी.ओ. टीबी अलर्ट ने भाग लिया। इस मौके पर एक टीबी रोग के खात्मे के लिए एक शपथ ग्रहण प्रोग्राम भी हुआ। जिसका मंच संचालन टीबी सुपरवाइजर जसवीर सिंह ने किया।  इस तस्वीर में टीबी रोग संबंधी जागरूकता रैली को डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल हरी झंडी दिखाकर शुरु करवा रहे हैं। (अशोक मौर्य) इस मौके पर जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर गौरवप्रीत सोढ़ी ने अपने संबोधन में बताया कि ये जागरूकता अभियान 7 दिसंबर से शुरू होकर 23 मार्च तक जारी रहेगा। इसमें 60 साल से ऊपर के बजुर्गों, शुगर के मरीज, एचआईवी, झुग्गी झोपड़ियों, वृद्ध आश्रम, जेल व पिछले 5 साल के टीबी के मरीज, जो कि दवा खा चुके हैं व पिछले 2 साल से टीबी मरीज के संपर्क सूत्र, इन सभी को स्क्रीन किया जायेगा। इनमें से अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो उसे उचित व मुफ्त दवाई दी जाएगी। अगर इनमें से कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं भी आता है, तो उसे विशेष इलाज पर डाला जाएगा ताकि वो भविष्य में इस घातक रोग से बच सके।  डॉ सोढ़ी ने बताया कि इन 100 दोनों में सेहत विभाग के जितने भी संबंधित विभाग हैं, उनमें भी टीबी रोग संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा। व टीबी चैंपियन अलग-अलग स्थानों पर जाकर अवेयरनेस एक्टिविटी करेंगे। उन्होंने इलाकावासियों से अपील की की ऍम लोग इस मुहीम में अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें, ताकि टीबी रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर टीबी विभाग की मेडिकल अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर अंकुश कुमार व अमित शर्मा सहित अन्य लोग भी लोग मौजूद थे। 

सरकार व प्रशासन की नाकामी के चलते पंचायत ने जारी किए अनोखे आदेश !!

निहाल सिंह वाला/ मोगा 7 दिसंबर ( जगवीर आजाद/ मुनीश जिन्दल)  राज्य की मौजूदा सरकार नशे को एक महीने में राज्य से खत्म करने के मुद्दे पर सत्ता में आई थी। और फिलहाल पंजाब में नशे का क्या आलम है, वह आपके और हमारे सामने भली भांति है। आए दिन अनेकों युवक नशे की ओवरडोज के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। अनेकों परिवार तबाह हो चुके हैं, तबाह हो रहे हैं, व तबाह होने की कगार पर हैं। लेकिन अगर हम बात जिला मोगा के गांव धूरकोट रणसींह की करें, तो सरकार व प्रशासन की नाकामी के चलते अब यहां की ग्राम पंचायत ने पहलकदमी करते हुए गांव वासियों के हित में अनेकों एहम फैंसले लिए हैं। जिसके चलते अब लगने लगा है कि शायद इस गांव का भाग्य जागेगा और आने वाली युवा पीढ़ी एक नशा मुक्त, अपराध मुक्त, गंदगी मुक्त, माहौल में सांस ले सकेगी। अब इस गांव में नहीं होगा, कोई प्रेम विवाह :  सर्वप्रथम आपको बता दें कि इस गांव में ग्राम पंचायत सर्व समिति से बनी थी व फिलहाल गांव की सरपंची एक महिला के हाथों में है। व गांव की पंचायत ने शपथ लेते ही गांव वासियों के हित में अनेक फैंसले लिए हैं। गांव की पंचायत ने  सबसे एहम फरमान ये जारी किया है कि अब गांव का लड़का और लड़की आपस में शादी नहीं करवा सकेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है, तो उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। व पंचायत भी उस  व्यक्ति के परिवार की कोई मदद नहीं करेगी।  ड्रग चिट्टा व अन्य नशों पर अंकुश :  इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति गांव में चिट्टा (ड्रग/ नशा) बेचता पकड़ा  जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गांव में मेडिकल नशा भी बेचने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। अगर फिर भी कोई दुकानदार इन आदेशों की उलंघना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उसे 10 हजार रु जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा अगर गांव में कोई भी दुकानदार 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू, सिगरेट या स्ट्रिंग आदि बेचता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ 10 हजार रु जुर्माना लगाया जाएगा। इसके इलावा ये भी फरमान जारी किया गया है कि गांव का कोई भी मोहतवार व्यक्ति, जैसे सरपंच, पंच या नंबरदार नशा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति की जमानत नहीं देगा। इसके साथ ही अगर कोई भी राजनीतिक लीडर या प्रशासन की ओर से नशा बेचने वाले व्यक्ति की किसी प्रकार की सहायता की जाएगी तो गांव की कमेटी की ओर से उस व्यक्ति के घर या दफ्तर के बाहर धरना लगाया जाएगा।  अन्य लोकहित आदेश : इसके अलावा यह भी फरमान जारी हुआ है कि गांव में किसी भी खुशी के मौके पर महंतों को बधाई ₹ 1100 दी जाएगी और अगर गांव में कोई भी प्रोग्राम है तो रात को डीजे 10:00 बजे तक ही बजेगा। इसके इलावा कोई भी व्यक्ति गांव के पास कूड़ा नहीं फैलाएगा। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते पकड़ा जाता है, तो पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। और अगर कोई व्यक्ति किसी सरकारी स्थान पर चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है, तो भी पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही स्कूल लगने या स्कूल की छुट्टी के समय, कोई भी व्यक्ति बिना काम के उस क्षेत्र में नहीं जाएगा।  इस संबंधी गांव की सरपंच कर्मजीत कौर व पंचायत मेंबर सरबजीत सिंह खालसा मीडिया के रूबरू हुए। क्या कहना था उनका, आइए आप भी सुनलें :  SARPANCH KARAMJIT KAUR SARABJEET SINGH KHALSA (MEMBER PANCHAYAT)
error: Content is protected !!