सुखबीर बदल ने शिरोमणि अकाली दल की इस मुहिम की ली सदस्यता ! कितना है लक्ष्य ????
बादल/ मोगा 20 जनवरी (मुनीश जिन्दल) शिरोमणि अकाली दल के वर्किंग प्रधान बलविंदर सिंह भुंदड़ की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल द्वारा सोमवार से पार्टी की सदस्यता की भर्ती मुहीम शुरू की गई है। जिसके तहत सुखबीर बादल ने भी अपने गांव बादल में पार्टी की सदस्यता ली। मीडिया के रूबरू जहां सुखबीर बादल ने पार्टी की इस सदस्यता मुहीम संबंधी जानकारी साझा की, वहीं उन्होंने गत दिवस शिरोमणि कमेटी, हरियाणा के आए नतीजों पर भी अनेक लोगों पर निशाना साधा। SUKHBIR SINGH BADAL ADDRESSING MEDIA FELLOWS