श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर ! थाना प्रभारी को सौंपा निमंत्रण कार्ड !!
मोगा, 23 फरवरी (मुनीश जिन्दल) मोगा की जालंधर कालोनी में बने श्याम प्रभु खाटू वाले के मंदिर में, 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होने जा रहे श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव का निमंत्रण कार्ड, श्याम सेवा सोसायटी के सदस्यों द्वारा शहर में बांटने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिसके चलते गत दिवस श्याम सेवा सोसायटी के सदस्यों की ओर से थाना एन.आर.आई. की प्रभारी रमनदीप कौर, सहायक थानेदार शमशेर सिंह गिल व स्टाफ को ये निमंत्रण कार्ड सौंपा गया। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, कैशियर राम प्रकाश मंगला, सुदामा पुरी व कपिल कपूर आदि मैंबरों ने बताया कि 4 मार्च से 12 मार्च तक रोजाना सांय सात बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान भजन गायकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों को समागम में पहुंचने की अपील की।