मोगा 9 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)
आये दिन हम लूटपाट की घटनाएं सुनते रहते हैं, लेकिन थाना सिटी साउथ के अन्तर्गत्त पड़ते इलाके में दो युवकों को एक महीला से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी छीनना महंगा पड़ गया। जिसके बाद फिलहाल दोनों युवक सलाखों के पीछे हैं।घटनाक्रम के अनुसार गांव मंडीरां वाला पुराना की हरदीप कौर पत्नी लाल जीत सिंह गत दिवस (शुक्रवार) को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरी पर सवार होकर जिले के कस्बा बाघापुराना से अपने घर, गांव मंडीरां वाला जा रही थी। जैसे ही हरदीप कौर नानकसर ठाठ, मंडीरां वाला के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपना मोटरसाइकिल उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी के आगे लगा दिया, और उसकी स्कूटरी छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस लूट की घटना में शामिल दोनों युवकों रजिंदर सिंह व प्रीत कमल, दोनों वासी गांव कोटला राय का, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनसे स्कूटरी बरामद करली। इसके इलावा पुलिस ने उक्त दोषियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दोनों दोषियों के खिलाफ थाना सिटी साउथ में धारा 304,351 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहाँ जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किये गए रजिंदर सिंह पर पहले से भी थाना बाघापुराना, जिला मोगा व थाना कोतवाली, जिला बठिंडा में मामले दर्ज हैं। मामले की जांच ASI सिरताज सिंह कर हैं। उन्होंने बताया की दोनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जायेगा।