

मोगा 6 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
ये जिन दो नौजवानों को आपने ऊपर तस्वीर में पुलिस की गिरफ्त में देखा है। इनकी उम्र तो 24/ 25 वर्ष है। लेकिन अगर आप इनके कारनामे सुनेंगे, तो आप भी कहेंगे तौबा तौबा ! इन दोनों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन फिलहाल ये लोग एंटी नारकोटिक्स सैल मोगा की पुलिस टीम के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस के मुताबिक, जब बीती अर्ध रात्रि 12:00 बजे एंटी नारकोटिकसैल के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह व उनकी टीम ने धर्मकोट से गांव ढोलेवाला की ओर जाती सड़क पर गांव नूरपुर हकीमां के पास पैदल जा रहे इन दोनों नौजवानों को रोकने की कोशिश की, तो इन्होंने भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने इन्हें काबू कर लिया। इस संबंधी डीएसपी लवदीप सिंह गिल ने मीडिया से विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एंटी नारकोटिक सैल के इंचार्ज, इंस्पैक्टर प्रताप सिंह व सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह भी मौजूद थे।

