
मोगा 7 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
जमीनी विवाद के चलते, गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मामला थाना मैहना का है। जिसके चलते, सबसे पहले आप जरा दोनों पक्षों की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इस मामले के दोनों ही पक्षों द्वारा आरोप, प्रति आरोप का दौर जारी है। अब आप सुनें, कि इस मामले के एक पक्ष क्या कहना है।
AMIT SEHGAL
आइए अब आप, जरा दूसरे पक्ष, निर्मल सिंह व अवतार सिंह, जिनके ऊपर कि अमित सहगल द्वारा आरोप लगाए गए हैन, को भी सुनलें। कि उनके क्या आरोप हैं।
NIRMAL SINGH
AVTAR SINGH

फिलहाल, इस संबन्धी, थाना मैहना की पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। इसके लिए आपको ले चलते हैं, थाना मैहना के प्रभारी गुरविंदर भुल्लर के पास।

