

मोगा 10 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
सीआईए स्टाफ मैहना के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबीर की सूचना पर पहले एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से लाखों रु कीमत का आपत्तिजनक सामान बरामद किया। लेकिन उसके बाद पुलिस ने, इसी संधर्ब में एक और व्यक्ति को भी काबू किया। कौन हैं ये लोग ? कैसे पुलिस द्वारा इन्हें काबू किया गया है ? पुलिस द्वारा इन्हें क्यों काबू किया गया है ? इनसे क्या आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है ? आखिर क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी डीएसपी रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।

